स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक करें संचालन
शनिवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने का निर्देश दिया.
सीवान.शनिवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन करने का निर्देश दिया. सभी पंचायत केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया.पंचायत केन्द्रों पर शेष बचे पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया. 22 सितम्बर,से प्रस्तावित पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंडों में आवश्यक तैयारी तथा प्रशिक्षण कार्य स समय पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया. सभी स्वास्थ्य संस्थानों सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर तक में व्यू आर कोड उपलब्ध कराने तथा उक्त कोड के माध्यम से मरीज पंजीकरण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.संस्थागत प्रसव के उपलब्धि पर असंतोष जाहिर करते हुए जिला पदाधिकारी ने इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. नियमित प्रतिरक्षण की उपलब्धि में सुधार करने को कहा गया.जिला स्तर पर तीन धावा दल का गठन किया जाएगा. जिसके माध्यम से रैंडम स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण कराया जाएगा. सभी स्वास्थ्य संस्थान ससमय खुलें, इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया.सभी प्रखंडों में विद्यालय जाने वाले बच्चों की नेत्र जांच माइक्रोप्लान के अनुसार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया.डेंगू के नियंत्रण के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय टीम नियमित रूप से मॉनेटरिंग सुनिश्चित करें.इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया.बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश लाल जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है