भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के बांकाजुआ गांव में बुधवार को ताड़ के पेड़ से गिरने से 50 वर्षीय छोटेलाल मांझी की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छोटेलाल मांझी बुधवार की सुबह ताड़ के पेड़ पर ताड़ी उतारने के लिए चढ़ा था. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और पेड़ से नीचे गिर पड़ा, जहां उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर छोटेलाल के पेड़ से गिरकर मरने की सूचना जैसे ही आस पास के लोगों को मिली देखने वालों को हुजूम उमड़ पड़ा. इसकी सूचना लोगों ने परिजनों की दी, जहां परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, ताड़ी बेचने के साथ ही अन्य मजदूरी कर वह परिवार का भरण पोषण करता था. पूर्व विधायक पहुंच दिया सांत्वना- घटना की सूचना मिलने पर महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह, प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान व विभाकार पांडे सहित अन्य लोग बांकाजुआ पहुंच कर परिजनों को ढाढस बधाया. इधर अपने पति की मौत के बाद पत्नी कांति देवी सहित पुत्र गुड्डू मांझी, चुन्नू मांझी, दीपक मांझी, अरविंद मांझी तथा पुत्री मुन्नी कुमारी व पुतुल कुमारी का रो रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को दाह संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है