19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में मुख्यमंत्री छोड़ेंगे मछली का जीरा

सीएम नीतीश कुमार की सात जनवरी को जिले में प्रगति यात्रा के दौरान आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. यात्रा के दौरान हुसैनगंज प्रखंड के करहनू में विकसित किये गये तालाब में सीएम मछली का जीरा छोड़ेंगे. इसमें रोहू,कतला, नैनी,ग्रास कार्प, सिल्वर कार्प आदि जीरा शामिल रहेंगे. इसके देखते हुए पोखरा का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है.

संवाददाता,सीवान. सीएम नीतीश कुमार की सात जनवरी को जिले में प्रगति यात्रा के दौरान आ रहे हैं. जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. यात्रा के दौरान हुसैनगंज प्रखंड के करहनू में विकसित किये गये तालाब में सीएम मछली का जीरा छोड़ेंगे. इसमें रोहू,कतला, नैनी,ग्रास कार्प, सिल्वर कार्प आदि जीरा शामिल रहेंगे. इसके देखते हुए पोखरा का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है.

सीएम यात्रा के दौरान 100 जीविका दीदियों व महिलाओं से संवाद करेगे. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. मुख्यमंत्री शराबबंदी के बाद शुरू सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में जीविका दीदियों से फीडबैक लेंगे की इसका फायदा लोगों को मिल रहा है कि नहीं. जीविकोपार्जन योजना के तहत बकरी पालन ,गो पालन, चूड़ी लाहटी ,परचून दुकान आदि का लाभ गरीब महिलाओं को देना है. इसी के संदर्भ में सीएम इस पर संवाद कर जमीनी हकीकत का पता लगायेंगे.

स्टॉलों का करेंगे निरीक्षण

सीएम यहीं पर आइसीडीएस, डीआरडीए, परिवहन, जीविका,पंचायत, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, डीआरसीसी, सामजिक सुरक्षा योजना, शिक्षा विभाग, विद्युत, नगर परिषद सीवान,पीएचइडी, मत्स्य विभाग, श्रम संसाधन विभाग, कला संस्कृति वं युवा विभाग, खेल कूद, पर्यटन, राजस्व , कल्याण व उद्योग विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे.इसी दौरान सभी योजनाओं से संबंधित योग्य लाभुकों को भी सीएम के हाथों योजना का लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री का किया जायेगा अभिनंदन

सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले हेलीकॉप्टर से करहनू हेलीपैड पर आएंगे. इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा.यहां से कुछ ही दूर पर स्थित कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. यहां गांव घूमने के बाद विभिन्न योजनाओं का अवलोकन, शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, पंचायत सरकार भवन के सभी बने मनरेगा हाट, तालाब जीर्णोद्धार, फुटपाथ निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया जाएगा. वहां सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे. यहां राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में करीब 30 हजार स्क्वायर फीट में खेल मैदान बनाया गया है. इसके बाद सड़क मार्ग मार्ग से भैसाखाल पहुंचेंगे और वहां से कार्यक्रम में भाग लेकर पुन: करहनू से हेलीकॉप्टर से पचरुखी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से नारायणपुर पहुंचकर बाइपास सड़क का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे वहां से सड़क मार्ग से आंदर ढाला पहुंचकर सीवान-आंदर मुख्य मार्ग चौड़ीकरण का निरीक्षण करेंगे. अंबेडकर भवन में सीएम समीक्षा बैठक करेंगे.

यातायात नियंत्रण के लिये शहर में बनेगा दो हेल्प डेस्क

सीएम के प्रगति यात्रा के दिन शहर में यातायात को नियंत्रण करने के लिये दो स्थानों पर हेल्पडेस्क बनाया जायेगा. इसमें शहर के गोपालगंज मोड़ व वैशाखी को शामिल किया गया है.पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया गया है कि हेल्पडेस्क बनाकर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

डीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

शुक्रवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता उपेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने हुसैनगंज प्रखंड के करहनू,जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल और शहर के अंबेडकर भवन परिसर में बन रहे थ्री-डी नक्शा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने समय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें