Loading election data...

तापमान 41 डिग्री के पार, अभी गर्मी से राहत नहीं

भीषण गर्मी से आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है. बुधवार को गर्म हवा के साथ लू के थपेड़ों से लोग परेशान दिखे. तेज गर्मी ने जिले वासियों को बेहाल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:35 PM

सीवान: भीषण गर्मी से आम लोगों का जीना बेहाल हो गया है. बुधवार को गर्म हवा के साथ लू के थपेड़ों से लोग परेशान दिखे. तेज गर्मी ने जिले वासियों को बेहाल कर दिया है. गर्मी से लोग दिन भर राहत पाने के लिये सड़क किनारे छांव की तलाश करते दिख रहे है. सुबह से ही तेज चिलचिलाती धूप ने दोपहर में लोगों को झुलसा दिया. जिले में अगले एक सप्ताह तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. अभी ही तापमान 41 डिग्री तक पहुंच चुका है. एक मई तक लू की स्थिति बनी रहेगी. लगातार तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर बिजली ने भी शहर से लेकर गांव तक लोगों को रूला दिया है. दिनभर हवा चलने के बाद से बिजली का आना जाना लगा रह रहा है. जिनके घर इनवर्टर व जनरेटर है उन्हें तो थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन जिनके घर इन्वर्टर नहीं है बिना पंखा व कूलर के तो लोग छटपटाते नजर आये. सूर्य की तपिश के आगे पंखा कूलर भी सही से काम नहीं कर पा रहे है. सड़क पर भी लोग गर्मी से बेहाल होकर आते जाते दिखे. भीषण गर्मी की वजह से लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिये ठंडा पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं. खास कर गन्ना का जूस, मौसमी का जूस, कोल्ड ड्रिंक्स सहित ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. भीषण गर्मी की वजह से सड़क पर वाहनों व लोगों की आवाजाही भी थोड़ी कम रही. बाजार में भी पहले की तुलनात्मक कम भीड़ दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version