15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार को 37 पदक

विद्या भारती के तत्वावधान में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा शहर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में चल रही 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन पांचवें दिन संपन्न हुआ.

सीवान. विद्या भारती के तत्वावधान में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा शहर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में चल रही 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन पांचवें दिन संपन्न हुआ.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री डॉ. सुबोध कुमार थे. क्षेत्रीय खेल प्रमुख तथा प्रतिनियुक्त राष्ट्रीय खेल-अधिकारी फणीश्वर नाथ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 11 में से 9 क्षेत्रों के कुल 421 प्रतिभागियों ने शिरकत की.इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने सबको पीछे छोड़ते हुए 23 स्वर्ण, 16 रजत तथा 16 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया. जबकि 12 स्वर्ण, 10 रजत एवं 6 कांस्य पदकों के साथ दक्षिण मध्य क्षेत्र दूसरे स्थान पर और 10 स्वर्ण, 6 रजत तथा 8 कांस्य पदकों के साथ दक्षिण क्षेत्र तीसरे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम तथा 19 वर्ष से कम – इन तीनों आयु वर्गों में बालक एवं बालिका प्रतिभागी अलग-अलग स्पर्द्धा करते हैं. इनमें स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी भारत सरकार द्वारा आयोजित एसजीएफआइ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सीधे-सीधे क्वालिफाइ कर जाते हैं. प्रतियोगिता में बिहार क्षेत्र को कुल 47 पदक मिले हैं, जिनमें 04 स्वर्ण 08 रजत और 35 कांस्य पदक मिला . अकेले महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता को 16 पदक प्राप्त हुए. . मुख्य अतिथि डॉ. सुबोध कुमार ने अपने संबोधन में संघके””””पंच-सिद्धांतों””””- सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी तथा नागरिक कर्तव्य बोध का का ज़िक्र करते हुए खेलकूद के महत्व तथा शिक्षा एवं जीवन पर उसके प्रभावों की चर्चा की.समापन समारोह में विद्यालय के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल, विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, समिति सदस्य डॉ. राकेश कुमार, सुभाष सिंह, डॉ. शरद चौधरी, प्रभात रंजन, शम्भु गुप्ता प्राचार्या सिमी कुमारी, प्राचार्या सुमन कुमारी एवं बरहन के प्राचार्य ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव आदि विशेष रूप से शामिल हुए. मंच संचालन आचार्य सुब्रत दत्त तथा प्रीति कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें