दो पालियों में होगी टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से छवी से 12वीं के बच्चों के लिए किया जा रहा आयोजन
सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से छवी से 12वीं के बच्चों के लिए आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा एक सितंबर को होगी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को निर्देश दिये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिले में दो केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा की पहली पाली में छठी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थी सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक और द्वितीय पाली में नौवीं से 12वीं के बच्चे दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक शामिल होंगे. प्रवेश पत्र व एक पहचान पत्र लाना होगा अनिवार्य जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 1866 बच्चे शामिल होंगे. डीएवी हाईस्कूल में पहली पाली में छठी से लेकर आठवीं तक के 651 व इस्लामिया हाईस्कूल में 342 बच्चे शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली में डीएवी हाईस्कूल में नौवीं से 12वीं तक के 453 व इस्लामिया हाईस्कूल में 420 बच्चे शामिल होंगे. प्रतियोगिता परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है. परीक्षा के प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. जबतक परीक्षा समाप्त नहीं हो जाती, तबतक परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की भी अनुमति नहीं दी जायेगी. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कोई चिट-पुर्जा, माेबाइल या आपत्तिजनक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. केवल उन्हीं परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके पास प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, विद्यालय से निर्गत पहचान पत्र, बैंक पासबुक आदि हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है