29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सिवान में शिक्षक पर गोलियों की बौछार, छटपटाकर तोड़ गए दम, डरकर इधर-उधर भागे लोग

Bihar News: सिवान में एक शिक्षक पर बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी. लोग इधर-उधर डरकर भागने लगे. शिक्षक सड़क पर छटपटाते रहे और दम तोड़ दिया.

Bihar News: सिवान में एक शिक्षक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. घात लगाए अपराधियों ने प्राथमिक मध्य विद्यालय के शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौत के घाट उतारकर फरार हो गए. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के धनछुआ नहर के समीप की है जहां दारौंदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी रामधनी मांझी के 42 वर्षीय पुत्र शिक्षक भरत मांझी को अपराधियों ने निशाना बनाया. शुक्रवार की देर शाम को इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिवान में शिक्षक पर गोलियों की बौछार

सिवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धनछुआ नहर के समीप अपराधियों ने एक शिक्षक की हत्या गोली मारकर कर दी. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी रामधनी मांझी के 42 वर्षीय पुत्र शिक्षक भरत मांझी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और उनपर गोलियों की बौछार कर दी. हत्या की वजह आपसी रंजिश बतायी जा रही है. मृतक दारौंदा प्रखंड के ढेबर प्राथमिक मध्य विद्यालय में कार्यरत थे.

ALSO READ: Bihar News: सुल्तानगंज में लापता कांवरिया को खोजने भटक रही पत्नी, बेहद भावुक है नेपाल के इस परिवार की कहानी…

घात लगाए अपराधियों ने बनाया निशाना

बताया जाता है कि शुक्रवार कि शाम करीब 7 बजे शिक्षण कार्य कराने के बाद उक्त शिक्षक महाराजगंज बाजार गए थे. जहां खरीदारी करने के बाद वह वापस अपने घर शेरपुर आ रहे थे. इस बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग उनपर कर दी. इस दौरान गोली उनके शरीर में लग गई. इधर गोली की आवाज सुनकर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं सुनसान देखकर अपराधी भी घटनास्थल से भाग गए. गोली लगने के बाद शिक्षक सड़क पर तपड़ते रहे और शरीर से अधिक रक्त स्राव होने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

थानेदार समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

इस हमले के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना महाराजगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने शिक्षक की मृतक घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें