Loading election data...

समय से शिक्षक नहीं पहुंच रहे विद्यालय, शोकॉज

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश व डीइओ राजेंद्र सिंह की देखरेख में विद्यालयों का निरीक्षण लगातार जारी है. शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो रही है, बावजूद इसके कुछ शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:12 PM

सीवान. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश व डीइओ राजेंद्र सिंह की देखरेख में विद्यालयों का निरीक्षण लगातार जारी है. शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो रही है, बावजूद इसके कुछ शिक्षक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे है. इसके साथ ही तमाम पंजियां अप टू डेट नहीं मिल रहीं हैं. इसमें एमडीएम पंजी प्रमुख है. इसके साथ ही शिक्षकोपस्थिति पंजी भी संधारित नहीं मिल रही है. र 27 अप्रैल को दरौली, गुठनी व मैरवा के तकरीबन दो दर्जन विद्यालयों के निरीक्षण में कई अनियमितताएं सामने आने के बाद डीइओ राजेंद्र सिंह ने कार्रवाई करते प्रधानाध्यापक ने स्पष्टीकरण पूछते हुए उस दिन का वेतन काट दिया है. साथ ही सभी प्रधानाध्यापक को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. डीइओ ने जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है, उसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामापाली उर्दू के मौ नैरीन, मैरवा प्रखंड के मदरसा इस्लामियां बभनौली के एचएम साहेब हुसैन, मदरसा अरबिया नुरिया के एचएम हैदर, मदरसा हमीदिया मेराजुल उलुम के एचएम मो शमशाद आलम, मदरसा इसलामियां फैजुलुम हरपुर के एचएम मो इदीश, मदरसा इस्लामियां कबीरपुर के एचएम मो रहमत अली व मदरसा इस्लामियां कोल्हुआ दरगाह के एचएम परवेज हैदर शामिल हैं.इसके अलावे गुठनी प्रखंड के राउमवि बंगरा के एचएम शिवानंद ठाकुर, दरौली प्रखंड के उमवि मझवलिया के एचएम लक्ष्मण चौहान, राप्रावि पुनक कन्या के एचएम, रामवि तरिवनी के एचएम विरेश्वर प्रसाद यादव, एनपीएस ओइनी जितेंद्र कुमार, राप्रावि बावना राधव नगर के एचएम हरेराम चौधरी, रामवि कन्हौली के एचएम कुमारी अनिशा सिंह, राप्रावि मकतब दोन के एचएम मदन यादव, रामवि दोन के एचएम गिरिश कुमार पांडे, एनपीएस दोन मठिया के एचएम अरूण कुमार सिंह, एनपीएस लेजा के एचएम प्रीति सहाय व उमवि रामपुर निकरी के एचएम विरेंद्र यादव शामिल हैं.निरीक्षण के क्रम में निरीक्षी पदाधिकारी रंजय कुमार ने पाया कि उमवि रामपुर निकरी की मीनू कुमारी, नीतु कुमारी, रवि कुमार व दिलीप कुमार बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये. वहीं एनपीएस दोन मठिया के शिक्षक वीरेंद्र कुमार राम व चंदन गुप्ता, राजकीय मवि दोन के अजय बीन, रिंकू राय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मकतब दोन शिक्षक सीमा कुमारी व संजु कुमारी बिना सूचना गायब मिली. इसी तरह राजकीय मध्य विद्यालय कन्हौली की शिक्षिका नारायणी पाठक, सुनैना कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बावना राघव की नितु कुमारी, राजकीय मवि तरीवनी के नीरज कुमार, रेणु तिवारी, किरण तिवारी, नाहिद व राजेंद्र प्रसाद बिना सूचना विद्यालय से गायब मिनी. वहीं गुठनी प्रखंड के राउमवि बागरा के शिक्षक इसराफिल अंसारी, राजु राम, कुमारी नीतू व शोभा पांडे बिना सूचना गायब मिलीं. मैरवा प्रखंड स्थित मदरसा इस्लामियां कोल्हुआ दरगाह के शिक्षक सैयद खुर्शिद अहमद व अफदुल हक घरेलु ड्रेस में पढ़ा रहे थे. वहीं मैरवा प्रखंड के मदरसा इसलामियां फैजुलुम हरपुर के शिक्षक सैफ, आफताब आलम, महफुज आलम, मो. जिनमी गौरी बिना सूचना अनुपस्थित पायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version