24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी की दवा की बिक्री का रखना होगा लेखा-जोखा

जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शुक्रवारको यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम एवं अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह को निजी दवा दुकानों में बेची जानी वाली यक्ष्मा की दवा बिक्री को शेड्यूल एच 1 कराने व इसकी सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया

सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने शुक्रवारको यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम एवं अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कार्यालय कक्ष में की. बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह को निजी दवा दुकानों में बेची जानी वाली यक्ष्मा की दवा बिक्री को शेड्यूल एच 1 कराने व इसकी सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. ताकि निजी दवा दुकानों से दवा खाने वाले टीबी मरीजों की निगरानी विभाग द्वारा की जा सके. जिला औषधि विभाग की लापरवाही के कारण शेड्यूल एच-1 टीबी की दवा बाजार में बिना डॉक्टर के पर्ची के बेची जाती है तथा दुकानदारों द्वारा दवा बिक्री का लेखा जोखा शेड्यूल एच-1 रजिस्टर पर संघारित नहीं किया जाता है. साथ ही उन्होंने निजी जांच घरों में यक्ष्मा की जांच करने वाले निजी जांच घरों से लाइन लिस्टिंग कर रिर्पोट प्राप्त करने का निर्देश दिया. डीएम ने 3000 व्यक्तियों की टीबी जांच प्रति लाख के वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बचे हुए माह में लगभग 80,000 टीबी जांच के लिए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने जनवरी 2024 से अब तक छुटे हुए मरीजों का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग अद्यतन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सितंबर एवं दिसंबर तक का प्रखंडवार माइक्रोप्लान बनाते हुए सभी रहवासियों का टीबी का स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बच्चों की 15 सितंबर तक मिलेगा चश्मा जिला पदाधिकारी द्वारा अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा में जानकारी दी गई कि अगस्त माह में कुल 5000 स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया था,जिसमें से लगभग 45 से 50 बच्चों में नेत्र दोष पाया गया. इन सभी बच्चों को निःशुल्क चश्मा का वितरण प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से किया जायेगा. इस संबंध में जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि चश्मा का फ्रेम अच्छी गुणवत्ता वाला होना चाहिए एवं चश्मा फाइबर का चश्मा होना चाहिए. ताकि वह टूट ना सके. साथ ही वितरण का कार्य 14 -15 सितंबर के पूर्व तक कर लेने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें