टीबी उन्मूलन के विशेष अभियान में सीवान का हुआ चयन

सीवान. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय देश से तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. सात दिसंबर से टीबी उन्मूलन पर शुरू होने वाले 100 दिवसीय गहन अभियान में राज्य के 10 जिलों में सीवान को भी शामिल किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:14 PM

:संवाददाता ,सीवान. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय देश से तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. सात दिसंबर से टीबी उन्मूलन पर शुरू होने वाले 100 दिवसीय गहन अभियान में राज्य के 10 जिलों में सीवान को भी शामिल किया गया है. अभियान की गतिविधियों में अन्य बातों के अलावा, कमजोर आबादी में सक्रिय मामले का पता लगाना, शीघ्र निदान, शीघ्र उपचार शुरू करना और पोषण संबंधी देखभाल से जुड़ाव शामिल है. उपचार के साथ-जनमानस में फैलाना है जागरूकता इस अभियान के तहत टीबी रोगियों की पहचान, निदान और उपचार को सुनिश्चित करने के साथ ही आमलोगों जागरूकता फैलाना है. सौ दिवसीय अभियान के तहत टीबी रोगियों की पहचान करना, टीबी से होने वाली मौतों को कम करना, टीबी से नए लोगों को संक्रमित होने से रोकने के लिए प्रयास तेज करना है. जनभागीदारी अभियान के तहत टीबी के लक्षणों और प्रारंभिक निदान के महत्व के बारे में जागरूकता लाने और टीबी से जुड़ी जानकारी समुदाय तक पहुंचाने और इससे संबंधित भ्रांतियां दूर करने पर बल दिया जायेगा. अभियान की गतिविधियों में अन्य बातों के साथ-साथ विशेष रूप से कमजोर समूहों में सक्रिय मामले का पता लगाना, शीघ्र निदान, त्वरित उपचार, रोकथाम और पोषण संबंधी देखभाल से जुड़ाव शामिल है। अभियान को सफल बनाने के लिए टीबी उन्मूलन के लिए जनभागीदारी दृष्टिकोण की परिकल्पना की गई है. कार्यान्वयन में योगदान देने के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों, अन्य समुदाय, निजी क्षेत्र, मीडिया, गैर-सरकारी संगठनों और विभिन्न संबंधित विभागों को शामिल करना महत्वपूर्ण है. जनभागीदारी की केंद्रित गतिविधियों का कैलेंडर इस अभियान के तहत निर्धारित गतिविधियाों के अंतर्गत 7 दिसंबर को अभियान का शुभारंभ, 8 से 22 दिसंबर तक जोखिम वाली जनसंख्या को प्रेरित करना, 23 से 31 दिसंबर तक प्रभावशाली व्यक्तियों,धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी, 01 से 12 जनवरी 2025 तक निर्वाचित प्रतिनिधियों का सहयोग, 13 से 15 जनवरी 2025 तक प्रभावशाली व्यक्तियों,धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी, 16 से 24 जनवरी 2025 तक युवाओं की भागीदारी, 25 से 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के दौरान टीबी संदेश, 27 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक सरकारी विभागों में निःक्षय शपथ, 03 से 15 फरवरी 2025 तक कार्य स्थल पर निःक्षय शिविर, 15 से 18 फरवरी 2025 तक मीडिया की भागीदारी, 28 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक प्रभावशाली व्यक्तियों,धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी 8 मार्च से 23 मार्च 2025 तक मॉप गतिविधियां तथा 24 मार्च 2025 को अभियान का समापन किया जाएगा. क्या कहते है सिविल सर्जन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय विभाग द्वारा सौ दिवसीय गहन अभियान के लिए सीवान जिले का भी चयन किया गया है. माइक्रो प्लान बनाकर कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है. शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ होना है. डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद, सिविल सर्जन,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version