तीन अपराधियों को एसटीएफ ने दबोचा

सिसवन. थाना क्षेत्र के कचनार गांव के निकट आम के बगीचे से आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन शातिरों को एसटीएफ ने धर दबोचा है. थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि तीनों अपराधी किसी आपराधिक घटना की योजना बनाने के उद्देश्य से जमा हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:31 PM

सिसवन. थाना क्षेत्र के कचनार गांव के निकट आम के बगीचे से आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन शातिरों को एसटीएफ ने धर दबोचा है. थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि तीनों अपराधी किसी आपराधिक घटना की योजना बनाने के उद्देश्य से जमा हुए थे. जिसकी सूचना मिलने पर एसटीएफ और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान को चारों ओर से घेराबंदी कर दी. तीनों पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे. सभी अवैध हथियार से लैस थे. पुलिस ने तीनों अभियुक्त को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए तीनों ने पूछने पर अपनी पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गोडा गांव के अर्जुन राम, गांव के सुमित साह और अंकित साह बताया है. धराये शातिरों की तलाशी के दौरान दो लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल मिला है. गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जब्त सामान की सूची तैयार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उक्त तीनों आरोपी कुख्यात संजीत महतो उर्फ संजीत नोनिया गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version