21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन छात्रों को थमाया नोटिस

सिसवन. थाना क्षेत्र के बावनडीह स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई हिंसक झडप मामले में कॉलेज की अनुशासनिक समिति ने आरोपित छात्रों को चिह्नित कर अनुशासन हीनता का नोटिस थमाया है.

सिसवन. थाना क्षेत्र के बावनडीह स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में हुई हिंसक झडप मामले में कॉलेज की अनुशासनिक समिति ने आरोपित छात्रों को चिह्नित कर अनुशासन हीनता का नोटिस थमाया है. गौरतलब हो कि बावांडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 18 अप्रैल को कॉलेज के छात्रों के दो गुटों की दो गुटों में वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प हो गयी थी. जानकारी के अनुसार घायल अभिनव कुमार पासवान था, जो दरौंदा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव रहने वाला है. कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है. घायल छात्र के परिजनों ने उसका इलाज दरौंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र में कराया था. इधर कॉलेज प्रशासन आरोपित छात्रों को चिन्हित कर अनुशासन हीनता के आरोप में कारंवाई में जुटा है. घटना के संबंध में घायल छात्र ने प्राचार्य को आवेदन देकर अभिनव कुमार पासवान ने बताया था कि 18 अप्रैल को प्रथम पाली मे गणित विषय की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा हॉल में कोई वीक्षक मौजूद नहीं थे. इसी बीच छात्र बिट्टू कुमार यादव से राहुल कुमार यादव, चंदन कुमार तिवारी और अनीश कुमार तिवारी के बीच बेंच पर आगे बैठने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. देखते ही देखते दोनों गुट एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे. इससे परीक्षा हॉल में अफरा-तफरी मच गई थी. हमलावरों ने पीड़ित छात्र को काट कर फेंकने की दिया था धमकी पीड़ित छात्रा अभिनव ने कहा है कि परीक्षा समाप्ति पश्चात उक्त छात्र उलझ गए और मारपीट करने लगे. कॉलेज के प्रो. सुजीत पटेल व एक अन्य प्रोफेसर ने मिलकर मुझे बचाया. हमलावरों ने कॉलेज से बाहर मिलने पर काट कर फेंकने की धमकी भी दी थी. दो साल पहले एक छात्र की हुई थी हत्या जुलाई 2022 में बावनडीह गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पॉलिटेक्निक के एक छात्र की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. मृतक ओपी क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सन्नी अली था. बोले प्राचार्य कॉलेज में हुए पूरे प्रकरण मामले में जानकारी ली गई है. फिलहाल अनुशासन हीनता के आरोप में पीड़ित सहित तीन छात्रों के खिलाफ नोटिस देकर उनसे अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज आने का कहा गया है. अनुशासनिक समिति मामले की जांच कर रही है. डॉ प्रवीण पचौरी, प्राचार्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें