तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही. रही. सोहगरा में जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया वहीं मेहंदार में तकरीबन दो लाख श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी छोटे बड़े शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गये थे.
संवाददाता, सीवान. सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक करने वालों की भीड़ लगी रही. रही. सोहगरा में जहां एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया वहीं मेहंदार में तकरीबन दो लाख श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी छोटे बड़े शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गये थे. देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ के अतिप्रिय सावन माह के पहले सोमवार को इलाके के विभिन्न शिवालयों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह की शुरूआत लोगों ने सावन माह के पहले सोमवारी को पूजा अर्चना के साथ की. अहले सुबह से ही भक्तों की टोली विभिन्न शिवालयों पर पहुंचने लगी. इस दौरान बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाए सबने शिवालयों में पूजा अर्चना किया. सुबह से लेकर दोपहर तक दस हजार से अधिक लोगों ने नगर के महादेवा स्थित शिवमंदिर में पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया. सिसवन प्रखंड के मेहंदार, गुठनी के हंसनाथ धाम, गोरेयाकोठी के जंगली बाबा शिवमंदिर, जीरादेई अनंतनाथ धाम सहित अन्य जगहों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. नदी तटों पर उमड़ी रही लोगों की भीड़ सावन माह के पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ नदी तट पर भी रही. लोग सरयू नदी, गंड़की नदी सहित अन्य नदियों में स्नान कर पूजा के लिए जल लेकर मेहंदार और सोहगरा के लिए रवाना हुये. सिसवन के गंगपुर सिसवन स्थित घाट, नरहन घाट, दरौली मुख्यालय स्थित सरयू नदी का घाट सहित अन्य नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला. फूल और पूजा सामग्री की जमकर हुई खरीदारी पूजा अर्चना के लिए लोगों ने बाजारों में और मंदिर परिसर में लगे दूकानों से फूल, बेलपत्र व पूजन सामग्री की खूब खरीदारी किया. कांवर, लोटा, गेरूआ वस्त्र व अन्य सामग्री की खरीदारी किया. नगर के कसेरा टोली, सोनार टोली, थाना रोड़, राजेंद्र पथ, जेपी चौक सहित अन्य स्थानों पर दुकान सजे हुये है. सोहगरा में एक लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक संवाददाता, गुठनी. प्रखंड के सोहगरा बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह के पहले सोमवार को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रविवार की देर शाम को ही मंदिर समिति ने लोगो के ठहरने के लिए खास तैयारियां किया था. गोरखपुर, देवरिया, लार, सलेमपुर, बलिया, सिकंदरपुर, गाजीपुर, मऊ, भाटपार, भटनी, सीवान, छपरा, गोपालगंज जिले से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे. स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने की तैयारियां पहले सोमवार पर स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने आने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले से बने चार्ट पर काम किया. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि आने वाले लोगों को पहले मुख्य मार्ग से पैदल मंदिर के मुख्य गेट तक आने की इजाजत थी. इसके बाद मुख्य द्वार पर लाइन में खड़े होने के बाद संख्या के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह में जाने की इजाजत दी गई. जबकि इसके पूर्व मुख्य मार्ग, मुख्य द्वार, प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मंदिर की साफ सफाई, रोशनी शौचालय, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा व सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी थी. बाबा हंसनाथ सेवा समिति एवं युवा सदस्यों द्वारा प्रमुख रूप से सहयोग किया जा रहा है. बीडीओ डॉ संजय कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, दरौली बीडीओ शिखा दिप्ती, सीओ विद्या भूषण कुमार भारती, कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद, मैरवा बीडीओ धनंजय कुमार, पीएसआई रौशन कुमार, एएसआई पंकज कुमार समेत मौजूद थे. हर-हर महादेव से गूंजा मेंहदार, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल संवाददता, सिसवन. हर-हर महादेव के जयकारों के साथ सावन के पहले सोमवारी को बाबा महेंद्रनाथ धाम में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. रविवार की रात करीब 12: 20 बजे से हीं श्रद्धालुओं की भीड़ बांस की बनायी गयी बैरिकेडिंग में कतार बद्ध खड़ा होने लगी थी. सुबह होते-होते श्रद्धालुओं की भारी सैलाब उमड़ पड़ा. बैरिकेडिंग के बाहर महिला घाट से लेकर विश्वकर्मा कुटी तक लाइन लग गईं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल, सब इंस्पेक्टर संजीव मेहता सहित पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं प्रखंड के घूरघाट स्थित शिव मंदिर, कचनार स्थित बौद्धनाथ मंदिर, भागर, सिसवन, बखरी, महानगर, सरहरा, नंदामुड़ा सहित मंदिरों पर भक्तों ने रुद्राभिषेक सहित विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान कर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है