तीन महिलाओं को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत
जीबी नगर थाना के नथनपुरा में मंगलवार की सुबह शौच करने गई एक ही परिवार की तीन महिलाओं को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी.
सीवान. जीबी नगर थाना के नथनपुरा में मंगलवार की सुबह शौच करने गई एक ही परिवार की तीन महिलाओं को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका लखन राम की पत्नी नूतन देवी है. जबकि घायल पिंकी देवी व अनीसा कुमारी हैं. इधर हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने बसंतपुर-सीवान मुख्य पथ को जाम कर बवाल काटा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लखन राम की पत्नी नूतन देवी सहित घर की पिंकी देवी व अनिशा कुमारी मंगलवार की अहले सुबह चार बजे शौच के लिये घर से निकली थी. शौच के बाद जब वह वापस घर लौट रही थी तो बसंतपुर की ओर से आ रही पिकअप की चपेट में आ गयीं. जिससे नूतन देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पिंकी देवी व अनिशा कुमारी गंभर रूप से घायल हो गयीं. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे के बाद पिकअप छोड़कर भाग रहे चालक एवं खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई करने लगे. लोगों के बीच बचाव के बाद घायल चालक एवं खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीें दूसरी ओर घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बसंतपुर-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर बवाल काटा. इससे कुछ देर के लिये आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक पंकज पांडे, विकास कुमार, सुजीत कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. मगर नाराज लोगों ने एक ना सुनी और चार घंटे तक यातायात बाधित रखा. बाद में लोग पुलिस के समझाने पर जाम हटा लिया. परिजनों ने बताया कि नूतन की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बिजली कंपनी के सामान लदी पिकअप पटना की तरफ से आ रही थी. जहां नथनपुरा के समीप चालक की आंखें झपकने से हादसा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है