महाराजगंज में कोचिंग करने आये किशोर की गोली मारकर हत्या, विरोध में तोड़फोड़, सड़क जाम

गुरुवार को कोचिंग में पढ़ने आये एक किशोर की नगर के केनरा बैंक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार हमलावर चार की संख्या में थे, जिनमें से दो की पहचान कर ली गयी है. मृत किशोर दरौंदा थाना क्षेत्र की रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसकुंवर के टोला का रहनेवाला था. इस घटना के बाद उग्र लोगों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की तथा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई बार आक्रोशित लोगों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:28 PM

महाराजगंज. गुरुवार को कोचिंग में पढ़ने आये एक किशोर की नगर के केनरा बैंक के समीप बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार हमलावर चार की संख्या में थे, जिनमें से दो की पहचान कर ली गयी है. मृत किशोर दरौंदा थाना क्षेत्र की रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसकुंवर के टोला का रहनेवाला था. इस घटना के बाद उग्र लोगों ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की तथा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान कई बार आक्रोशित लोगों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. घटना के बाद से तनाव व्याप्त है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह महाराजगंज में दरौंदा थाना क्षेत्र की रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसकुंवर के टोला गांव के सुधीर सिंह का 17 वर्षीय पुत्र भानू कुमार सिंह शहर के मोहन बाजार में कोचिंग करने के लिए आया था. कोचिंग से निकलकर भानू केनरा बैंक के सामने स्थित एक दुकान पर अपने साथियों के साथ चाय पीने चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चाय पीकर भानू घर निकलने के लिए बाइक से ज्यों ही आगे बढ़ा, सामने से आये बाइक सवारों में से एक ने बाइक से ठोकर मार दी. इसके बाद भानू कुछ समझ पाता, उससे पहले ही बदमाशों ने गोली मार दी. गोली सोनू के पेट में लगी. इसके बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. सोनू को तत्काल उसके साथियों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से थाने की दूरी महज पांच सौ मीटर है. ऐसे में पुलिस टीम तत्काल अस्पताल पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बीच घटना की खबर कोचिंग में आये छात्रों व मृतक के गांव तक पहुंच गयी. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गये व अनुमंडल परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं की कुर्सियां व अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिये. इधर, पुलिस बल के साथ पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. उधर घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर के राजेंद्र चौक को जाम कर दिया. टायर जला कर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके चलते काफी देर तक आवागमन ठप रहा. यहां भी पुलिस के साथ कई बार लोगों की नोकझोंक हुई. घटना की जानकारी के बाद महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है. लेकिन, बताया जाता है कि हत्या करने वाला युवक गोली मारने के बाद तक्कीपुर गांव की तरफ फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ तक्कीपुर गांव की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि कोचिंग पढ़ने आये एक किशोर की अपराधियों द्वारा छाती में गोली मारने से मौत हो गयी. घटना में शामिल हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. यहां चार की संख्या में हमलावर थे, जिनमें से दो की पहचान कर ली गयी है. इसमें तक्कीपुर के करण सिंह व सत्यम कुमार शामिल है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. किशोर की हत्या के बाद लोगों ने शहर के राजेंद्र चौक पर गुरुवार की सुबह से ही प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया. उग्र प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गयी. वहीं, शहर की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. प्रदर्शन कर रहे लोग एसपी अमितेश कुमार और डीएम मुकुल कुमार गुप्ता को बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी जद्दोजहद के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे. मौके पर सैकड़ों पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. इधर, मृतक के पिता रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसकुंवर के टोला निवासी सुधीर सिंह के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर के करण सिंह, सत्यम कुमार व रमन कुमार तथा दो अज्ञात शामिल हैं. उधर, घटना के विरोध में दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक राजेंद्र चौक पर सड़क जाम रहा, जिसके चलते गर्मी के मौसम में राहगीरों को भी परेशान होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version