तीसरे चरण के चुनाव का थमा प्रचार, मतदान कल
पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा. बुधवार को प्रचार समाप्त हो गया. जिले की 29 पैक्स के 132 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगेे. 84 हजार 152 मतदाता वोट करेंगे़ चुनाव जीरादई,दरौली, मैरवा व गुठनी में होगा. जीरादई प्रखंड के तीन , गुठनी व मैरवा के एक-एक पैक्स में निर्विरोध अध्यक्ष का चुनाव हुआ है़ वहीं एक पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं होगा़
सीवान: पैक्स चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा. बुधवार को प्रचार समाप्त हो गया. जिले की 29 पैक्स के 132 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगेे. 84 हजार 152 मतदाता वोट करेंगे़ चुनाव जीरादई,दरौली, मैरवा व गुठनी में होगा. जीरादई प्रखंड के तीन , गुठनी व मैरवा के एक-एक पैक्स में निर्विरोध अध्यक्ष का चुनाव हुआ है़ वहीं एक पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं होगा़ पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है़ मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि तक निषेधाज्ञा भी लागू रहेगी़ दरौली में पैक्स मतदान की तैयारी पूरी दरौली : प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर 29 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के कुल 16 पैक्स में 10 पैक्स में मतदान कराया जाना है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दीप्ति शिखा ने बताया कि 10 पैक्स के चुनाव को लेकर 47 बूथ बनाया गया है. 30 हजार 4 सौ 90 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए कुल 30 प्रत्याशी मैदान में है.वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए विभिन्न कोटि के कुल 143 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन इसमें 61 निर्विरोध हो गए है. बाकी सदस्य के 82 पदों पर मतदान होना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मतदान कराने वाले पार्टियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. मतदान की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतपेटी तैयार है और बूथों पर भेजने की तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है