तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे पीडीएस दुकानदार
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता के हड़ताल पर चले जाने से जिले में राशन वितरण ठप हो गया है. सभी पीडीएस विक्रेता सोमवार को तीसरे दिन भी हड़ताल में शामिल रहे. सभी विक्रेताओं ने अपना पास मशीन बंद कर रखा है. तीन दिन से लाभुक दुकानों से वापस लौट रहे हैं और उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है.
सीवान. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर जनवितरण प्रणाली विक्रेता के हड़ताल पर चले जाने से जिले में राशन वितरण ठप हो गया है. सभी पीडीएस विक्रेता सोमवार को तीसरे दिन भी हड़ताल में शामिल रहे. सभी विक्रेताओं ने अपना पास मशीन बंद कर रखा है. तीन दिन से लाभुक दुकानों से वापस लौट रहे हैं और उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. गोरेयाकोठी के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार डीलर को बंधुआ मजदूर से बदतर बना दिया है. डीलरों के परिवार के प्रति कोई चिंता नहीं है. हड़ताल के बीच न तो कोई डीलर राशन का उठाव करेंगे न ही राशन लाएंगे. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. बताया कि आठ सूत्री मांगो में डीलरों को प्रतिमाह 30 हजार रुपये मानदेय दिए जाने, चावल व गेहूं के अतिरिक्त अन्य जीवकोपयोगी वस्तुओं को पीडीएस में शामिल करने, साप्ताहिक छुट्टी घोषित करने, अनुकंपा में 58 वर्ष उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करने, फोर जी पॉश मशीन बदलकर नए फाइव जी पॉश मशीन उपलब्ध कराने की मांग शामिल है. संघ के सचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि जन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाया जा सके. यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं, तो हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे. सभी ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर हंसनाथ सिंह, दीपक कुमार, रघुनाथ प्रसाद, रामाधार सिंह, जयप्रकाश सिंह, विपिन बिहारी सिंह, एकबाली प्रसाद, शंभु प्रसाद, चितरंजन पर्वत, रामजी सिंह, कैलाश प्रसाद, रामचंद्र राम, कृष्ण प्रसाद, प्रभु नाथ सिंह, मधुसूदन सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है