25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज धूप और गर्म हवा से जन जीवन बेहाल

तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार से आम जन जीवन बेहाल हो गया है. लोगों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है.पिछले दो दिनों से तेज धूप व तेज गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रहा है. तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का हलकान कर दिया है.

सीवान. तीखी धूप व गर्म हवा की रफ्तार से आम जन जीवन बेहाल हो गया है. लोगों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है.पिछले दो दिनों से तेज धूप व तेज गर्म हवा के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रहा है. तीखी धूप व गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों का हलकान कर दिया है. दिन का तापमान इतना बढ़ गया है कि सड़क पर निकलने से लोग हिचक रहे हैं. सूर्य की तेज गर्मी बदन को जलाने लगी है. जिला में पारा 42 डिग्री को पार कर चुका है. आद्रता के चलते 48 डिग्री सेल्सियस का तापमान की अनुभूति हो रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं 22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया. इधर तेज हवा और तल्ख धूप चलने के कारण किसान भी चिंतित है. कड़ाके की धूप और गर्म हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसल को बचाने की जरूरत है.वही काम कर रहे लोगों को भी सावधान रहना होगा. तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान उन किसान व मजदूरों के लिए खतरनाक साबित होते है जो दिन भर खेतों में काम करते रहते है. बिजली कटौती की मार से हलकान दिखे लोग प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती की मार ने लोगों को परेशान किया. 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश के बाद भी कोई न कोई बहाना बताकर बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है. विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि विगत तीन दिनों से निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है.वही रात में भी बार बार बिजली आ और जा रही है. बिजली की आवाजाही के चलते दिन का सुकून व रात की नींद गायब हो जा रही है.लोगों ने आरोप लगाया कि उमर भरी गर्मी में उपभोक्ता बिना बिजली के हलकान हो रहे है. घरों में रहने वाली गृहणियां और बच्चे गर्मी से छटपटाते रहते है. रात के समय बिजली के जाने पर लोगों की नींद हराम हो जाती है.पता करने पर बताया जाता है कि ओवर लोडिंग के चलते फाल्ट हो जाने से बिजली चली गयी है और मौके पर काम हो रहा है. यही कहते-कहते घंटों गुजर जाते हैं तब कहीं जाकर बिजली के दर्शन होते हैं और लोग चैन की नींद सो पाते है. एक सप्ताह नही मिलने वाली गर्मी से राहत मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली नही है.मानसून के सक्रिय होने व बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. सुनसान दिख रही सड़कें भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 10 बजे से पहले ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. जानवर प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आते है. चिलचिलाती गर्मी ने जनजीवन प्रभावित किया है. लोग दिनभर गर्मी में पसीने से तर-बतर होकर झुलसने को मजबूर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें