तेज धूप और उमस से लोग परेशान
भीषण गर्मी व तन झुलसाती गर्म हवा आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. जून का दूसरा सप्ताह चल रहा है. अप्रैल के पहले सप्ताह से ही लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोग अब त्राहिमाम करने लगे है. पिछले कई दिनों से तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला जा रहा है.
सीवान /जीरादेई. भीषण गर्मी व तन झुलसाती गर्म हवा आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया. जून का दूसरा सप्ताह चल रहा है. अप्रैल के पहले सप्ताह से ही लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और उमस से लोग अब त्राहिमाम करने लगे है. पिछले कई दिनों से तापमान लगातार 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला जा रहा है. आसमान आग उगल रहा है. वही हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले कुछ दिनों तक इस भीषण गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है. 15 जून के बाद ही मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. गर्मी और तेज धूप का आलम यह है कि सुबह बजे के बाद से ही घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. सुबह 10 बजे के बाद सड़के वीरान हो जा रही है. वही बाजारों में कर्फ्यू जैसे हालात हो जा रहे है. जरूरी कामों के लिए मजबूरी में लोग घर से बाहर निकल रहे है. रविवार को गर्म हवा का वार, आसमान से बरसती आग ने जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया. सड़कों पर नंगे पाव चलना मुश्किल हो गया. सड़कों पर कोई छांव की तलाश में तो कोई दो बूंद से गला तर करता हुआ दिखाई दिया. गर्मी का यह दंश शाम तक चला. सूर्यास्त के बाद जब रात गहराई तब लोगों को हल्की राहत नसीब हुई. रविवार को दिन का अधिकतम पारा 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ के कम बनने और प्री मानसून की बारिश न होने से ऐसी स्थिति आई है. लोगों का सेहत हो रहा प्रभावित गर्मी का असर बच्चोंं के साथ हर उम्र के लाेगों पर भी देखा जा रहा है.हाल के दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. डिहाइड्रेशन वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों के केस बढ़ने शुरू हो गए है. हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. चिकित्सक रंजन भारती ने बताया कि तापमान ज़्यादा होने से लोगों को आम सेहत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हीट स्ट्रोक के अलावा डिहाइड्रेशन, हीट क्रैंप, हीट सिंकोप, चक्कर आना, कम बीपी की समस्या आम है. गर्मियों में पीने वाले साफ की उपलब्धता कम होने से उल्टी, दस्त जैसी समस्याएं आम है. फूड प्वाइजनिंग, गंदा पानी पीने से टाइफाइड, हेपेटाइटिस, पीलिया जैसी बीमारियां हो सकती है. दिन में 12 बजे से 3 बजे तक सीधी धूप में बाहर निकलने से परहेज करें. चिलचिलाती धूप में छाता बना लोगों का सहारा रविवार सुबह नौ बजते ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर पहुंच गया. चिलचिलाती धूप ने लोगों को छाते ओट में आने पर मजबूर कर दिया .जरूरी काम से निकले लोग हाथ बंद दस्ताने, गमछा, टोपी में नजर आए. दोपहर 12.30 बजते ही पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया, जो शाम साढ़े चार बजे तक इसी धुरी पर टिका रहा. 13 किमी रफ्तार से चल रही गर्म हवाएं परेशान करती दिखी. शहर के जेपी चौक, मालवीय चौक,स्टेशन रोड,बबुनिया मोड़,टेलहट्टा बाजार,हॉस्पिटल मोड़ पर दोपहर 2 बजे इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए. गर्मी के कारण दिनभर घरों में रहे लोग गर्मी के कारण लोग दिनभर घरों में दुबके रहे, जिस कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदार राजेश कुमार, विनोद प्रसाद,अजय यादव आदि का कहना है कि गर्मी और बढ़ी तो बिक्री 60 फीसद तक कम हो जाएगी. शनिवार को बिक्री में करीब 50 प्रतिशत की कमी आई. वही अत्यधिक गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थों की मांग में इजाफा होने लगा है. पेय पदार्थों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उड़ने लगी है. गन्ने के जूस, आइसक्रीम और मैंगो शेक वालों ने भी अच्छा मुनाफा कमाया.आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम पारे में उछाल की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है