सीवान में पागल कुत्ते का आतंक, शख्स को बुरी तरह काटा, अस्पताल में भर्ती
सीवान में एक पावल कुत्ते के आतंक से लोग परेशान हैं. कुत्ते ने रविवार को एक शख्स को ऐसा काटा की उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में रविवार को एक पागल कुत्ते ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से नोच डाला है. बाजार में बैठने के दौरान कुत्ते के अचानक हमले से व्यक्ति वहां से भाग नहीं सका और पागल कुत्ते ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान जिरादेई थाना क्षेत्र के नंदपाली निवासी बीरन यादव के रूप में हुई है. पागल कुत्ते के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
कुत्ते ने अचानक किया बीरन यादव पर हमला
बताया जाता है कि यह घटना उस वक्त हुई जब बीरन यादव श्यामपुर बाजार में बैठे हुए थे. तभी एक पागल कुत्ता उधर से गुजर रहा था और उसने बीरण यादव को देख कर उस पर हमला कर दिया. कुत्ते के अचानक हमले से बीरन यादव शोर मचाने लगे. उनकी इस चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग दौड़कर कर मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से मारकर कुत्ते को भगा दिया. लेकिन तब तक कुत्ते ने बीरन यादव के शरीर को नोच डाला था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायल बीरन यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
लोगों में खौफ
इस घटना के बाद पूरे इलाके में पागल कुत्ते का खौफ फैल गया है. लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुत्ता किसी को भी देखकर भौंकने लगता है. कुत्ते ने कई लोगों पर हमले की कोशिश की है. इससे लोग डरे हुए हैं कि कहीं अगली बारी उनकी न हो.
Also Read: केके पाठक लंबी छुट्टी पर गए, सीएम के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को मिला शिक्षा विभाग का प्रभार
इनपुट- सिवान से अरविंद कुमार सिंह