21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में सड़ रहे जब्त वाहन

महाराजगंज.स्थानीय थाने में विभिन्न कांडों में जब्त छोटी-बड़ी गाड़ियों पर घास जम गया हैं.विभिन्न कांडों में जब्त किए गए सभी गाड़ियों को थाना परिसर में ही जैसे- तैसे रखा गया है. जिसमें बहुत सारी गाड़ियों का चक्का,टायर व अन्य पार्टस बारिश, धूप व धूल से जंग खाकर खराब हो गए हैं.कोई कांड होने के बाद पुलिसिया कार्रवाई के तहत उक्त गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर में ही लगा दिया जाता है.

महाराजगंज.स्थानीय थाने में विभिन्न कांडों में जब्त छोटी-बड़ी गाड़ियों पर घास जम गया हैं.विभिन्न कांडों में जब्त किए गए सभी गाड़ियों को थाना परिसर में ही जैसे- तैसे रखा गया है. जिसमें बहुत सारी गाड़ियों का चक्का,टायर व अन्य पार्टस बारिश, धूप व धूल से जंग खाकर खराब हो गए हैं.कोई कांड होने के बाद पुलिसिया कार्रवाई के तहत उक्त गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर में ही लगा दिया जाता है. जिसे रिलीज करने की दिशा में पहल को लेकर जिला के परिवहन विभाग के साथ-साथ न्यायालय का परमिशन होना जरूरी हो जाता है. कागजी प्रक्रिया के इंतजार में जब्त गाड़ियों को रिलीज करने में समय लग जाता है.वहीं दूसरी तरफ खास कर शराब कांड में जब्त गाड़ियों को रिलीज करने के लिए कोई मालिक नहीं आते है. अधिकतर चोरी की गाड़ी को ही शराब तस्करी में तस्करों के द्वारा काम लिया जाता है. इस तरह की भी कुछ गाड़ी थाना परिसर में लगी है. चोरी किए मालिक को पता चलता नहीं है, वहीं दूसरी तरफ थाना के द्वारा उक्त वाहन के सत्यापन के लिए जिला परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी जाती है.वर्षों से सैंकड़ों बाइक, के अलावा बोलेरो, कार, टेंपो,लावारिस , एक्सीडेंटल वाहन आदि महाराजगंज थाना परिसर में लगा है. बोले थाना के इंस्पेक्टर: जब्त वाहन, शराब कांड, चोरी, लावारिस व अन्य कांड में उपयोग होने वाली गाड़ियों के जांच के लिए जिला परिवहन विभाग में रिपोर्ट भेजी गई है. रत्नेश्वर वर्मा, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर , थाना-महाराजगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें