ठनका से रोपनी कर रही पोती की मौत, दादी घायल

धनौती थाना क्षेत्र के हसनपुरवा सीरिस्तापुर में ठनका गिरने से उमेश सिंह की 12 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी की मौत हो गयी मां 55 वर्षीय सुमेरी देवी घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 8:12 PM
an image

संवाददाता, सीवान. धनौती थाना क्षेत्र के हसनपुरवा सीरिस्तापुर में ठनका गिरने से उमेश सिंह की 12 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी की मौत हो गयी मां 55 वर्षीय सुमेरी देवी घायल हो गयी. घटना के संबंध में मृतिक के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अचानक बारिश होने लगी. जिसके बाद छोटी बहन ममता और दादी धान रोपनी के लिए खेत में चले गये. खेत की रोपनी चल रही थी. इसी बीच झमाझम बारिश होने लगी. तभी ठनका गिरा . उसकी चपेट में आने से ममता और दादी सुमेरी देवी घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने ममता को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी दादी सुमेरी देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. इधर घटना के बाद जैसे ही मौत की सूचना घर की महिलाओं को लगी, सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. भाई -बहनों में छोटी थी ममता बताते चलें कि मामता एक बहन और एक भाई थी. ममता की मौत के बाद अब उसका भाई नीतीश ही बचा है. इधर सदर अस्पताल में इलाजरत उसकी दादी सुमेरी देवी बार- बार अपनी पोती की हाल जानने के लिए बेचैन थी. लेकिन परिजन मौत की सूचना न देकर उसे किसी निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कहते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version