संवाददाता,सीवान. बर्फीली हवाओं के प्रभाव से शुक्रवार को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोग परेशान रहे.कोहरे का कहर ऐसा रहा कि पूरे दिन धूप का दर्शन नहीं हुआ.अधिकतम तापमान 18 डिग्री तो रात का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन और रात के तापमान में अंतर कम होने से ठंड का कहर बढ़ गया है.
मौसम के बदले मिजाज ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह से ही चल रही हल्की सर्द हवा ने लोगो की रफ्तार धीमी कर दी है. कड़ाके की ठंड के कारण किसानों को भी खासी परेशानी हो रही है. पशुओं के चारे की व्यवस्था में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पशुओं के दुग्ध उत्पादन पर भी असर पड़ा है.घने कोहरे के कारण दृश्यता कम
शुक्रवार की सुबह, घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. यही नहीं सड़कों पर वाहन हेड लाइट जलाने के बाद रेंग रहे थे. सुबह ग्यारह बजे के बाद कोहरा छटा व हल्की धूप निकलना शुरू हुई लेकिन कोहरे, ठंड व शीतलहर के चलते धूप बेअसर साबित हो रही थी. शाम में फिर से शीतलहर ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया था.अलाव की अभी तक समुचित व्यवस्था नहीं
ठंड ने अपना प्रभाव दिखना भी शुरू कर दिया है. लेकिन स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत को अभी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि मौसम विभाग पूर्व से ही अलर्ट कर रहा है कि इस बार ठंड अधिक पड़ने की संभावना है. इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अलाव जलाने के लिए समुचित प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई है. लोगों ने यह भी कहा कि जब ठंड अधिक पड़ने लगती है तब स्थानीय प्रशासन कागजों पर ही अलाव जलाकर अपना कोरम पूरा कर लेता है. नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए अभी तक कोई समुचित पहल नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है