21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड की तमाम सरहदें हुई सील, प्रशासन सख्त

बड़हरिया : सीवान में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़हरिया प्रखंड की अन्य प्रखंडों व जिलों से मिलनेवाली सीमाओं को सील कर लॉकडाउन को और कड़ा कर दिया गया है. शुक्रवार को बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश व थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ पूरा प्रखंड प्रशासन सड़कों पर उतर गया. […]

बड़हरिया : सीवान में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बड़हरिया प्रखंड की अन्य प्रखंडों व जिलों से मिलनेवाली सीमाओं को सील कर लॉकडाउन को और कड़ा कर दिया गया है. शुक्रवार को बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश व थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ पूरा प्रखंड प्रशासन सड़कों पर उतर गया. बीडीओ अशोक कुमार ने खड़ा होकर अपने सामने बांस बल्ली व बांस के चचरा से बड़हरिया को गोपालगंज से जोड़ने वाली सड़कों को सील करा दिया. वहीं स्थानीय प्रशासन ने बड़हरिया को तरवारा से जोड़ने वाली सड़क को सील कराया. अन्य सड़कों को भी इसी तरह अवरोध खड़ाकर सील कर दिया गया. इससे कोई वाहन तो क्या, पैदल भी पार करना मुश्किल हो गया है. शुक्रवार को एक बार फिर प्रशासन द्वारा माइकिंग कर लोगों से घरों में रह कर लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करने का अनुरोध किया गया व पालन नहीं करने पर दंड की चेतावनी भी दी गयी.

इस दौरान बीडीओ अशोक कुमार खुद हाथ में लाठी लेकर पुलिस बल के साथ सड़कों पर घूमते दिखाई दिये. दरौंदा जलालपुर व मांझी-बरौली मुख्य पथ को प्रशासन ने कराया सील फोटो:28. दरौंदा के जलालपुर बॉर्डर को सील कराती प्रशासन दरौंदा. सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के 531 पर जलालपुर तथा मांझी-बरौली मुख्य पथ को दरौंदा तथा सारण प्रशासन ने शुक्रवार को पूरी तरह सील कर दिया. दरौंदा बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि सीवान-छपरा मुख्य पथ 531 पर सीवान एवं छपरा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र दरौंदा के जलालपुर के समीप सड़कों के बीचो-बीच बांस-बल्ले से घेरकर बंद कर दिया गया हैं. बताते चलें कि सीवान में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस की प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया हैं. महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर विरजानंद ने कहा कि कोरोना कि इस महामारी में सभी को लॉकडाउन कानून का पालन करना होगा. बताया कि सीवान से जुड़ने वाले अन्य जिलों के संपर्क बंद कर दिया गया हैं. कोई भी व्यक्ति एक जिला को छोड़कर दूसरे जिला में नहीं आ जा सकता हैं. इलाकों में बीएमपी-सैफ की कंपनी तैनात की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें