मृत पेंशनरों के खाते से 34 लाख रुपये का गबन कर गये प्रबंधक व उसके सहयोगी
जीबी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की दीनदयालपुर शाखा में पेंशनरों के खाते से पेंशनरों के खाते से फर्जी तरीके से 34 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं.
तरवारा़
जीबी नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की दीनदयालपुर शाखा में पेंशनरों के खाते से पेंशनरों के खाते से फर्जी तरीके से 34 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने अपने एक सहयोगी के साथ मिल कर छह खातों से रुपये निकाले हैं. यह राशि उन पेंशनरों की है, जिनकी मौत हो चुकी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गुरुवार की रात प्रबंधक के साथ इस खेल में शामिल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि जीरादेई थाना क्षेत्र के तितरा गांव निवासी गौरी शंकर ठाकुर के पुत्र अभयेंद्र मोहन ने जीबी नगर थाने में पीएनबी दीनदयालपुर के शाखा प्रबंधक को नामजद करते हुए मृत व्यक्तियों के पेंशन खाते से 34 लाख रुपये गबन करने का मुकदमा सितंबर माह में दर्ज कराया था. इस कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक विकास कुमार ने गुरुवार की रात आरोपित दरौंदा थाना क्षेत्र के मछवती गांव निवासी सोनू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.जनता दरबार में 34 मामलों की हुई सुनवाई : सीवान.
शुक्रवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जनता दरबार में आये कुल 34 परिवाद कर्त्ताओं की समस्याओं पर सुनवायी की. उन्होंने इस दौरान अलग-अलग विभागों उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता के कार्यालय से संबंधित, जिला भू अर्जन शाखा, विधि शाखा, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सामान्य शाखा, सिविल सर्जन, विद्युत से संबंधित, कल्याण विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर, बाल संरक्षण पदाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न अंचल/थाना के कार्यालयों इत्यादि से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों पर संज्ञान लेते हुए उक्त समस्याओं का स-समय नियमानुसार निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है