एक की गलती से पूरे गांव में फैला गया कोरोना
सीवान/रघुनाथपुर : सीवान में ओमान से लौटे एक शख्स की गलती ने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव को तबाह कर दिया. विदेश से लौटा यह सख्त खुद को क्वारेंटिन रखने के बजाय, परिवार के साथ रहने चला गया. नतीजतन परिवार के 21 लोग संक्रमित हो गये हैं. उस पूरी फैमिली से संपर्क में आये […]
सीवान/रघुनाथपुर : सीवान में ओमान से लौटे एक शख्स की गलती ने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव को तबाह कर दिया. विदेश से लौटा यह सख्त खुद को क्वारेंटिन रखने के बजाय, परिवार के साथ रहने चला गया. नतीजतन परिवार के 21 लोग संक्रमित हो गये हैं. उस पूरी फैमिली से संपर्क में आये कई और लोग संक्रमित हो सकते हैं. अब तक 23 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. प्रशासन ने उस परिवार के संपर्क में आने वाले 96 लोगों के सैंपल को जांचने के लिए भेजा है. जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं. रघुनाथपुर प्रखंड के सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द, मुख्यालय सहित अन्य गांव बफर जोन में- कोरोना मरीजों के गांव से सात किलोमीटर के दायरे को किया गया सील- बीएमपी के जवान के सड़कों पर उतरते ही सड़कों पर छायी वीरानगी- ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, कैंप कर रहे प्रशासनिक पदाधिकारीसीवान/रघुनाथपुर. प्रखंड के एक गांव में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सीवान प्रशासन के होश उड़ गये हैं. रघुनाथपुर प्रखंड के एक गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे पूरी तरह से अलर्ट है.
उन्होंने आला अधिकारियों के साथ गांव पहुंच स्थिति का जायजा लिया. वह पल-पल की रिपोर्ट भी पदाधिकारियों से ले रहे हैं. यही नहीं गांव के तीन किलोमीटर की परिधि में किये गये सील का मुआयना करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखते हुए लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवायें. किसी भी तरह की ढील न ही दी जाय. इधर अंचलाधिकारी रामेश्वर राम की देखरेख में दमकल की चार गाड़ियों के सहयोग से पूरे गांव को सेनेटाइज कराया गया हैं. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादे पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी अगले आदेश तक निरस्त कर दी गयी हैं. सात गांव को बफर जोन बना आवागमन किया गया पूरी तरह से बंद प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव गांव के पड़ोसी गांव बडुआ, गभीरार, भांटी, पिपरा, गोंहरिया, निखतिकला, फुलवरिया सहित रघुनाथपुर मुख्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया गया हैं.
बीएमपी के जवानों ने रघुनाथपुर सहित जिले में संभाली कमान बीएमपी की टीम रघुनाथपुर सहित जिला मुख्यालय में में पहुंच गयी है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि बीएमपी फोर्स से लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए क्षेत्रों में सघन गश्ती, बैरिकेटिंग पोस्ट पर ड्यूटी व अन्य कार्यों में सहयोग लिया जायेगा. विदित हो की लॉकडाउन के दरम्यान घरों से बाहर घूमने वालों की निगरानी अब ड्रोन कैमरे से की जा रही हैं. सभी ड्रॉप गेटों पर हुई पुलिस बल की तैनातीरघुनाथपुर. प्रखंड के एक गांव में कोरोना का मरीज मिलने के बाद पूरे पंचायत को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाली पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए कुल 10 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. जहां पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इन सभी मार्गों से इस परिधि में प्रशासन के अधिकारियों को छोड़ किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. बताया जा रहा है कि इस पंचायत में रहने वाले लोगों के लिए राशन आदि की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन स्तर से की जानी है.