दरौंदा.
सीवान पैगंबरपुर मुख्य पथ पर राम चंद्रापुर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ गांव निवासी दिलचंद राम का 35 वर्षीय लड़का संजीत राम सुबह में सीवान से अपने घर लौट रहा था. राम चंद्रापुर के समीप पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया. मोटर साइकिल बाइक में ठोकर लगने के बाद गाड़ी बिजली की पोल में जा कर टकरा गयी. युवक को गंभीर चोट आने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर दुर्घटना के बाद आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. राहगीरों ने इसकी सूचना महाराजगंज थाने को दिया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.महिला के आवेदन पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज : भगवानपुर.
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के दो महिलाओं के आवेदन पर गुरुवार को 11 लोगों पर मारपीट करने तथा गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज दर्ज की गयी है. ग्राम मीरजुमला निवासी अवधेश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर गांव के ही धनु कुमार, मानकी प्रसाद, वकील प्रसाद सहित आठ लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं रतन पड़ौली तिवारी टोला निवासी सुरेश महतो की पत्नी संतोषी देवी के आवेदन पर छठू साह, बिरेंद्र साह तथा पार्वती देवी के विरुद्ध उनके पुत्र प्रताप कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की गयी है.अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी मामले में एक गिरफ्तार, जेल : दरौंदा.
थाना क्षेत्र के मुड़ा निवासी एवं पटना उच्च न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता नेहा कुमारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक को पुलिस ने स्थानीय बाजार से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता एवं उसकी मां के मोबाइल पर एमएच नगर थाना क्षेत्र के मेरही निवासी व आरोपित गजेंद्र सिंह उर्फ गोलू द्वारा बार बार जान से मारने की धमकी दी जाती थी. इस मामले में अधिवक्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की. लेकिन आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर चला जाता था. गुरुवार की संध्या आरोपित स्थानीय बाजार आया था, जहां से पुलिस ने पकड लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है