हसनपुरा/हुसैनगंज. सहुली पंचायत के उमवि प्रसादीपुर से बीते रात एमडीएम के लिए रखे 31 बोरी चावल चोरी कर ली गयी. इस मामले प्रधानाध्यापक आरती कुमारी ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर कहा है कि बीते कल 7 अगस्त को शाम 4:30 बजे मिशन दक्ष कक्षा के उपरांत सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं के समक्ष मैं विद्यालय के स्टोर रूम में 31 बोरी चावल गिनकर स्टोर व शौचालय में ताला लगाकर घर चली गयी. अगले दिन ससमय जब मैं विद्यालय पहुंची तब देखी की स्टोर का ताला तोड़कर कुल 31 बोरे चावल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. साथ ही शौचालय का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त कर विद्यालय परिसर में नल भी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, विद्यालय के बिजली तार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. एचएम ने यह भी दर्शाया है कि विद्यालय पर विद्यालय संचालन की अवधि में भी गांव के असामाजिक तत्व जबरन आकर पठन-पाठन को भी बाधित करते हैं, जिससे सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को भी परेशानी होती है. पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है