11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक भी नामांकन पत्र नहीं हुआ वापस 13 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सीवान व महराजगंज सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है. इसके पूर्व गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापसी के दिन किसी उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया. इसके चलते सीवान सीट से तीन प्रमुख राजनीतिक दलों व निर्दलीय सहित 13 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सीवान व महराजगंज सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है. इसके पूर्व गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापसी के दिन किसी उम्मीदवार ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया. इसके चलते सीवान सीट से तीन प्रमुख राजनीतिक दलों व निर्दलीय सहित 13 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. स्थानीय समाहरणालय के सभागार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीवान सीट के लिए 20 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिला किया था, जिनमें जांच के दौरान सात के पर्चे रद्द कर दिये गये. इसके बाद 13 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. नामांकन पत्र वापसी के दिन एक भी दावेदार ने अपना नाम वापस नहीं लिया. इस स्थिति में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बने रहेंगे.

प्रत्याशियों को आवंटित किये गये चुनाव चिह्न : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी उम्मीदवारों को उनका चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है. डीएम ने बताया कि जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी काे तीर, राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी काे लालटेन, बसपा उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह काे हाथी चुनाव चिह्न है. इसके अलावा पंजीकृत दलों व निर्दलीय में हेना शहाब को ऑटो रिक्शा, जीवन कुमार उर्फ जीवन यादव को चारपाई, भारतीय लोक नायक पार्टी के संजय कुमार साह को रोड रोलर, दिलीप कुमार सिंह को अलमारी, देवकांत मिश्रा को क्रेन, प्रकाशमणि तिवारी को कंप्यूटर, प्रमोद कुमार को फूलगोभी, महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र राय को अंगूर, डाॅ रवींद्र नाथ शुक्ल को गैस सिलिंडर, सत्येंद्र कुशवाहा को बैट्री टाॅर्च चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें