भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर स्थित नाथू मोड़ पर एक आभूषण दुकान का ताला तोड़ कर बुधवार की रात में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी गुरुवार को सुबह जब लोग टहलने निकले तो हुई. इसकी सूचना मिलने पर दुकानदार माघर निवासी दिनेश कुमार अपनी आभूषण दुकान पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर एसआइ अवधेश कुमार सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की. दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को बंद कर रात में घर चला गया था. सुबह में स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान का ताला टूटा है. इसके बाद दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि बर्तन, आभूषण सहित अन्य सामान को चोर अपने साथ ले गये हैं.
चोरों ने खाली घर से नकद सहित लाखों की संपत्ति चुरायी
बड़हरिया. ठंड की शुरुआत के साथ चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है. चोरों ने थाना क्षेत्र के हरदियां गांव में बुधवार की रात एक खाली मकान को निशाना बनाया. चोर घर की छत के सहारे आंगन में उतर गये व फिर घर में प्रवेश कर 25 हजार रुपये नकद समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. इधर,चोरी को लेकर मकान मालिक दुधनाथ पांडेय के पुत्र प्रमोद पांडेय ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित के मुताबिक उनके परिजन नौतन थाना क्षेत्र के चैनपुर में एक शादी समारोह में गये थे. इसका लाभ उठाकर चोरों ने मंगलवार की देर रात छत के सहारे आंगन में उतर गये व दो कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखे 25 हजार रुपये नकद, आभूषण, कपड़ा समेत करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. परिजनों ने बताया कि चोरों ने सोना-चांदी के गहने, कीमती कपड़े, पानी की मोटर, बर्तन सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है, घटना की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है