महाकुंभ गए परिवार के घर चोरों ने किया हाथ साफ, 5 लाख कैश और गहने लेकर हुए फरार
Bihar News: महाकुंभ में गए सीवान के दवा व्यवसायी मनोज तिवारी के घर से चोरों ने दिनदहाड़े करीब 5 लाख रुपए नकद समेत लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए हैं. चोरों ने बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/siwan-theft-1024x683.jpg)
Bihar News: सीवान के एक दवा व्यवसायी अपने घर में ताला बंद कर अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज गए थे. घर में ताला लगा होने का फायदा उठाकर चोरों ने दिनदहाड़े उनके घर से करीब 5 लाख कैश समेत लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिए. दवा व्यवसायी का नाम मनोज तिवारी है और उनका घर सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र के नया बस्ती में है, जहां चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
महाकुंभ से लौटे तो टूटा था घर का ताला
चोरों ने दिनदहाड़े बाउंड्रीवाल फांदकर गेट का ताला तोड़ा और फिर इस चोरी को अंजाम दिया. परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब वे प्रयागराज से लौटे. जब वे घर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और चोर नकदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए थे.
सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही पुलिस
परिजनों ने बताया कि परिवार में नई शादी हुई थी जिसके चलते घर में भारी मात्रा में नकदी और जेवरात रखे हुए थे. जब परिजनों ने नकदी और जेवरात चेक किए तो न तो पैसा था और न ही जेवरात. परिजनों ने घर में हुई भीषण चोरी की घटना की सूचना महादेवा थाने की पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलते ही महादेवा थाने की पुलिस घर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि चोरों का कुछ सुराग मिल सके लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ है.
आसपास के लोग हो सकते हैं शामिल
परिजनों का कहना है कि चूंकि चोरी शाम को हुई, इसलिए यह तो नहीं बता सकते कि किसने की, लेकिन जिस तरह से दिन में चोरी की गई, उससे लगता है कि इसमें आसपास रहने वाले लोग शामिल हो सकते हैं.
Also Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले खत्म हो जाएगा महागठबंधन, चिराग के सांसद का दावा