आग से तीस घर जले

थाना क्षेत्र के तीन गांवों रतन पड़ौली, पंडित के रामपुर व बनपुरा चंवर में सोमवार को आग लग गई. सराय पड़ौली पंचायत के रतनपड़ौली गांव के शेख टोली व बनवारी टोला में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. अन्य दो जगहों पर लगी आग पर जल्द नियंत्रण कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:07 PM

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के तीन गांवों रतन पड़ौली, पंडित के रामपुर व बनपुरा चंवर में सोमवार को आग लग गई. सराय पड़ौली पंचायत के रतनपड़ौली गांव के शेख टोली व बनवारी टोला में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. अन्य दो जगहों पर लगी आग पर जल्द नियंत्रण कर लिया गया. देखते हीं देखते आग ने बलिराम महतो, कैलाश महतो, राम कैलाश महतो, रामनाथ महतो, गौतम यादव, बैजनाथ यादव, मनोज यादव, जीतन यादव, विश्वनाथ महतो, हरिलाल महतो, महंत महतो, रामजी महतो, सफी मियां, सवालिया महतो, राजू महतो, देवसागर महतो, शेख हाशिम, आफताब अहमद, ताहा हुसैन, अब्दुल खालिक, अब्दुल बारी, रामजी महतो सहित गांव के करीब तीस घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे पूरे गांव में हाहाकार मच गया. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल घर से जरूरी सामानों को बाहर सुरक्षित स्थानों पर रखने में जुट गए. कई पेड़ भी आग में जलकर गिर पड़े. दोपहर में तेज गर्म हवा में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे लोगों के घर और घरों में रखे सभी समान, अनाज, बेढ़ी, भूसा, पुआल, जलावन के साथ सात बकरिया तथा मुर्गी जलकर राख हो गईं. आग इतनी भयंकर थी कि बुझाने का लोगों का प्रयास विफल होने लगा. इसकी सूचना मिलने पर आग बुझाने के लिए बसंतपुर व महाराजगंज से दमकल की दो गाड़ियां पहुंची. लेकिन आग इतनी भयंकर थी की वे भी विफल होने लगे. दमकल गाड़ियों का पानी खत्म होने पर भरने में काफी दिक्कतें हो रही थीं. दमकल गाड़ियों के साथ-साथ लोग चापाकल व बोरिंग चलाकर तथा मिट्टी फेंककर आग बुझाने में जुटे हुए थे. आग लगने की सूचना मिलने पर सीओ धीरज कुमार पांडे, हल्का कर्मचारी बच्चा लाल यादव, दिव्य प्रकाश, पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों की सहायता करने व क्षति का आकलन करने में जुटे हुए हैं. गौतम यादव, बैजनाथ यादव का सबसे अधिक नुकसान होने की बात कही जा रही है. करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version