थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में कड़ाई से लॉकडाउन पालन का निर्देश

सीवान : जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अब खैर नहीं है. स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ अब सख्ती से निबटेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हरी झांडी मिल गयी है. जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सभी थानाध्यक्षों को अपने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 3:49 AM

सीवान : जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अब खैर नहीं है. स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ अब सख्ती से निबटेगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हरी झांडी मिल गयी है. जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने व इसका सख्ती से पालन का निर्देश डीएम अमित कुमार पांडे व एसपी अभिनव कुमार ने दिया है. अधिकारियों ने समीक्षा के दौरान भी यह बात निकलकर सामने आयी है. किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार की लापरवाही बरतने से पूरे समाज के लोगों के जीवन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

लॉकडाउन को सही रूप से अमलीजामा पहनाने के लिए डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि शुक्रवार से सात बजे से थानाध्यक्ष अपने-अपने वाहन के माध्यम से शाम तक निरंतर गश्ती करेंगे. दोपहर के बाद विशेष सतर्कता बरतेंगे. सड़क, बाजार, सब्जी व फल मंडी, राशन दुकान, डेयरी, दवा दुकान, गैस एजेंसी, ग्रामीण हाट-बाजार, बैंक परिसर, राशन कार्ड बनाने एवं राशन प्राप्ति स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन करायेंगे. बताते चलें कि जिले के रघुनाथपुर प्रखंड कोरोना संक्रमण की जद में है. यहां अब तक 21 लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावे नौतन, पचरुखी, बड़हरिया व दरौली में भी कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके है.

Next Article

Exit mobile version