तीन उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी ने लगाया 1.32 लाख का जुर्माना

शहर के आनंद नगर व पंच मंदिरा मुहल्ले में बिजली कंपनी ने छापेमारी कर तीन लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. तीनों पर एक लाख 32 हजार सात सौ 53 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नगर थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:11 PM

संवाददाता, सीवान

शहर के आनंद नगर व पंच मंदिरा मुहल्ले में बिजली कंपनी ने छापेमारी कर तीन लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. तीनों पर एक लाख 32 हजार सात सौ 53 रुपये का जुर्माना लगाते हुए नगर थाने में एफआइआर के लिए आवेदन दिया गया है. छापेमारी में एसटीएफ के सहायक अभियंता विपिन कुमार रजक, एसटीएफ के सहायक अभियंता रोहित कुमार, लाइनमैन जटेश्वर दीक्षित, मानव बल फैज अहमद व परवेज आलम थे.

नगर थाने में दिए आवेदन में सेक्शन दो के जेई गौतम कुमार ने बताया कि आनंद नगर व पंच मंदिरा मुहल्ले में बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसटीएफ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. बिजली कंपनी ने पहली छापेमारी आनंद नगर मुहल्ले में की. वहां पर सर्विस वायर के सहारे मीटर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी. परिसर का भार 967 वाट पाया गया. उसपर 41 हजार नौ सौ 38 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दूसरी छापेमारी पंचमंदिरा में एक महिला के परिसर में की गई. उसके यहां भी मीटर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी. उसपर 37 हजार दो सौ 38 रुपये राजस्व क्षति का आरोप लगाया गया है. वहीं, तीसरी छापेमारी आनंद नगर में की गई. वहां भी स्मार्ट मीटर लगा हुआ था. बावजूद सर्विस वायर में टोका फंसाकर मीटर बाइपास कर बिजली चोरी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version