profilePicture

Saran News : सरयू नदी में रील बनाने के दौरान तीन दोस्त डूबे

दरौली थाना क्षेत्र के पीपा पुल के पास गुरुवार सुबह सरयू नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान दोन निवासी रितेश पांडे (23 वर्ष), सन्नी तिवारी (25वर्ष) और सूरज तिवारी (26 वर्ष) के रूप में हुई है.

By SHAH ABID HUSSAIN | March 13, 2025 8:09 PM
an image

सीवान. दरौली थाना क्षेत्र के पीपा पुल के पास गुरुवार सुबह सरयू नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवकों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान दोन निवासी रितेश पांडे (23 वर्ष), सन्नी तिवारी (25वर्ष) और सूरज तिवारी (26 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि तीनों युवक गाड़ी मरम्मत के बहाने घर से निकले थे, लेकिन नदी किनारे पहुंचे और स्नान करने लगे. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, वे मोबाइल से रील बना रहे थे, तभी एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के प्रयास में बाकी दोनों युवक भी नदी की तेज धार में बह गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला. उन्हें तत्काल पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर बीडीओ दीप्ति शिखा, सीओ विद्याभूषण भारती और थानाध्यक्ष रौशन कुमार पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी में स्नान के दौरान ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई. स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये जाएं और स्नान पर रोक लगायी जाये, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version