तालाब में नहाने गयीं तीन किशोरियाें की डूबने से मौत

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के शिवराजपुर बरहीया टोला गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में नहाने गयीं तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से तीनों का शव बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि गांव के मुकेश राम की पुत्री खुशबू कुमारी, दिनेश राम की पुत्री छठी कुमारी और परमेश्वर राम की पुत्री प्रीति कुमारी एक साथ गांव में मौजूद तालाब में नहाने गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:34 PM
an image

सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के शिवराजपुर बरहीया टोला गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में नहाने गयीं तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से तीनों का शव बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि गांव के मुकेश राम की पुत्री खुशबू कुमारी, दिनेश राम की पुत्री छठी कुमारी और परमेश्वर राम की पुत्री प्रीति कुमारी एक साथ गांव में मौजूद तालाब में नहाने गयी थी. बारिश होने के चलते तालाब में अधिक पानी होने के कारण किशोरियों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लग सका. ऐसे में तालाब के गहरे हिस्से की तरफ जाने से तीनों किशोरियां डूबने लगीं. उनकी चिल्लाहट सुनकर कोई बचाने आता, उससे पहले ही तीनों सहेलियां डूब गयीं. इसके बाद गांव के अन्य लोगों को इसकी खबर लगी. ग्रामीणों ने तालाब से तीनों किशोरियों को बाहर निकाला, परंतु तीनों की मौत हो चुकी थी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि शिवराजपुर बरहीया टोला गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में तीन किशोरियां स्नान कर रही थीं, तभी अचानक तीनों डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने खोजबीन कर तीनों को तालाब से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि तीनों की उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष है. इस घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version