सीवान. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा.इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए सभी ने अपने-अपने ढंग से तैयारी शुरू कर दी है. स्कूल-कालेजों में स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल चल रहा है. बाजारों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे और अन्य आइटमों से बाजार सज गये हैं. शहर के मेन रोड, मुख्य बाजार, अस्पताल रोड, श्रीनगर सहित अन्य बाजारों में तिरंगा झंडा, टोपी आदि की दर्जनों दुकानें सज गई हैं. झंडे की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है. बाजार में सबसे अधिक डिमांड खादी के झंडे की है.दुकानदार अर्जुन बरनवाल ने बताया कि खादी का तिरंगा झंडा दस रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक में उपलब्ध है. झंडे के साइज के ऊपर कीमत निर्धारित है, लेमिनेशन वाला झंडा प्रति पीस पांच रुपये से लेकर दस रुपये तक के रेंज में है. बाजार में डिजाइन वाले रिस्ट बैंड, स्टीकर, टोपी, तिरंगा पट्टा और बिल्ला हर रेंज में उपलब्ध है.इन सामग्रियों की खरीदारी लोग कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस बार तिरंगा के रंग का बना कूट का चश्मा पहली बार बाजार में आया है. दुकानदार ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा झंडा और अन्य सामग्रियों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं है. इनकी ज्यादा हैं मांग बाजार में विभिन्न साइज में तिरंगा उपलब्ध हैं. दुकान संचालकों ने बताया कि स्कूली बच्चों से लेकर युवाओं में सबसे अधिक तिरंगे की खरीदारी का क्रेज देखा जा रहा है. शहर की कई दुकानों में तिरंगा पट़्टी, तिरंगा हैंड बैंड, बैज तिरंगा, तिरंगा टोपी व तिरंगा टी शर्ट की वैरायटी उपलब्ध है. कई बच्चे तिरंगा बैलून, इंडिया का मैप, बैच फ्लैग, फ्लैग टैटू, तिरंगा ब्रेसलेट, रबर बैंड, रिबन, तिरंगा फ्लैग, तिरंगा साफा, टाइगर, तिरंगा हैट की डिमांड कर रहे हैं. शहर के गांधी मैदान में चल रहा है परेड को लेकर पूर्वाभ्यास स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर के गांधी मैदान में झंडातोलन का कार्यक्रम है. झंडे को सलामी के साथ पैरेड भी होगी. जिसको लेकर प्रतिदिन सुबह में जवानों के द्वारा पैरेड का पूर्वाभास कराया जा रहा हैं.जो पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) पुलिस केन्द्र विपिन कुमार शर्मा के नेतृत्व में परिचारी पुलिस लाइन के द्वितीय समादेशक रोहित कुमार नेतृत्व कर रहे हैं. परेड के पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल, गृहरक्षा वाहिनी, बाल एनसीसी, डीएवी कॉलेज, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज, इस्लामियां हाई स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी हाइस्कूल, वीएम हाइस्कूल, राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल, बाल श्रमिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं व आर्य कन्या हाई स्कूल की छात्राओं के अलावा राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल, आर्य कन्या हाई स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय के स्काउट गाइड शामिल हो रहे हैं. डीएवी हाई स्कूल के बैंड धुन पर स्कूली छात्राएं राष्ट्रीय गीत का पूर्वाभ्यास कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है