20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप 20 अपराधियों में फरार आठ की सूची पुलिस ने जारी की

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वांछित आठ इनामी अपराधियों की सूची जारी की है, जिन पर पुलिस ने 25 - 25 हजार रुपए का इनाम रखा है.

संवाददाता,सीवान. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वांछित आठ इनामी अपराधियों की सूची जारी की है, जिन पर पुलिस ने 25 – 25 हजार रुपए का इनाम रखा है.फरार इनामी अपराधियों में एम एच नगर थाना क्षेत्र के डिब्बी गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह एवं पटियाब छपरा गांव निवासी परमात्मा सिंह का पुत्र रणजीत सिंह, जीबी नगर थाने के जलालपुर निवासी बबलु सिंह का पुत्र अंकित सिंह उर्फ राणा,पचरुखी थाने के हरदिया गांव निवासी बलिंद्र भगत का पुत्र सुरेंद्र भगत,दारौंदा थाने के सवान विग्रह निवासी गोबिंद सिंह का पुत्र अंकित सिंह एवं दवन छपरा निवासी अवधेश सिंह का पुत्र तूफानी सिंह,महादेवा थाने के हकाम गांव निवासी साधु यादव का पुत्र कारण यादव तथा दरौली थाने के खैरा गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी का पुत्र तूफानी साईं शामिल है.सभी फरार अपराधी जिले के टॉप 20 अपराधियों में शामिल हैं.पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इन अपराधियों की सूचना मोबाइल संख्या 9572831271 या 8789772541 पर संपर्क कर जानकारी दे सकता है.सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखने एवं पुरस्कृत करने की बात कही गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें