ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन

सीवान: नगर थाना क्षेत्र के तेलहट्टा बाजार में मंगलवार को लोगों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर प्रदर्शन किया.इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:17 PM

सीवान: नगर थाना क्षेत्र के तेलहट्टा बाजार में मंगलवार को लोगों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर प्रदर्शन किया.इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. इस मामले में उपभोक्ताओं ने बताया कि तेलहट्टा बाजार वार्ड नंबर 31 व 32 में आता है. यहां पर आये दिन बिजली न रहने एवं फेज की खराबी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिल रही है.ट्रांसफॉर्मर लोड नहीं ले पा रहा है. बताया कि हर पांच से छह दिन पर तार टूट कर सड़क पर गिर जाता है.बिजली की स्थिति खराब होने के कारण घरों के बहुत से सारे सामान जल गए हैं. यह व्यवसायिक मोहल्ला है. मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है, लेकिन बिजली में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है. शिकायत के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हो ही है. बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फीडर एक में रात्रि के नौ बजे के बाद बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जा रह है. बिजली एक मिनट के लिए आती है और फिर कट जाती है.इस कारण लोगों के घरों में लगे बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं. यह समस्या पिछले तीन दिनों से बनी हुई है. वहीं जब इसको लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सब स्टेशन में कुछ समस्या थी सोमवार की रात उसे ठीक कर दिया गया है. अब बिजली ट्रिप की समस्या से निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version