पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर चालक ने किया कुचलने का प्रयास
थाना क्षेत्र के एनएच 331 स्थित पंजाब नेशनल बैंक भगवानपुर हाट के पास उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब एक पुलिस कर्मी को ट्रैक्टर के चालक ने कुचलने का प्रयास किया. पुलिस पहचान कर चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के एनएच 331 स्थित पंजाब नेशनल बैंक भगवानपुर हाट के पास उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब एक पुलिस कर्मी को ट्रैक्टर के चालक ने कुचलने का प्रयास किया. पुलिस पहचान कर चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना मुख्यालय से होकर गुजरने वाली एनएच 331 पर पंजाब नेशनल बैंक के समीप बुधवार को खनन विभाग के निर्देश पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी.खनन विभाग के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान छह ट्रैक्टर और एक ट्रक को बिना चालान एवं ओवर लोडिंग करने पर जब्त किया. बताया कि इस दौरान एक जब्त ट्रैक्टर के चालक ने पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया. खनन इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने देते हुए बताया कि फरार ट्रैक्टर सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी अशोक कुमार सिंह का है. खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि चालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त पांच ट्रैक्टर पर लगभग 5.45 लाख रुपया जुर्माना किया गया है. जबकि जब्त ट्रक पर लगभग नौ लाख रुपया जुर्माना किया गया है. वहीं खनन विभाग की कार्रवाई से अवैध बालू माफियाओं में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है