ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीररूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान उसरी हसनपुरा निवासी दीपक शर्मा के रूप में की गई. वहीं घायल मनोज कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:32 PM

सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट के समीप मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीररूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान उसरी हसनपुरा निवासी दीपक शर्मा के रूप में की गई. वहीं घायल मनोज कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि एक बाइक से दीपक और मनोज सीवान से उसरी जा रहे थे. जहां के टेढ़ी घाट के समीप ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दीपक और मनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.जबकि मनोज का इलाज अस्पताल में चल रहा है .सूचना पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया . इधर दीपक का शव जैसे ही मंगलवार की संध्या उसके पैतृक गांव उसरी पहुंचा की सभी दहाड़ मार कर रोने लगे.मृतक की मां के मुख से निकल रही ह्रदय विदारक आवाज सुनकर उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के आंसू को नहीं रोक पा रहे थे. बाहर रह मजदूरी करता था मृतक परिजनों ने बताया कि दीपक शर्मा चार भाइयों में तीसरा नंबर था .जो परिवार का पालन पोषण के लिए मजदूरी करता था और कंपटीशन का तैयारी भी करता था. दीपक नवरात्रि में छुट्टी होने के कारण घर आया हुआ था और वह जाने की तैयारी कर रहा था .तब तक सीवान से घर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार बताते चलें कि इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने लगा.जहां स्थानीय लोगो के सहयोग से चालक को पकड़ कर ट्रैक्टर और चालक को पुलिस को सौप दिया गया.इधर घटना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि दुर्घटना में मौत हुई है ट्रैक्टर जप्त है.मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version