सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी बाजार में ट्रक और कार की आमने -सामने की टक्कर में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला निवासी 20 वर्षीय फैसल रहमान के रूप में की गई. दूसरा मृतक करबला बाजार निवासी मासूम अली है. घायल गोपालगंज जिले के धर्मपरसा निवासी बताया जा रहा हैं. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि फैसल वाहन चालक का काम करता था. जो गुरुवार के अहले सुबह अपने साथियों के साथ कही जा रहा था. वे लोग बरहनी बाजार ही पहुंचे थे कि ट्रक और उनकी कार की आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और सवार तीनों मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने फैसल और मासूम को मृत घोषित कर दिया. जबकि धर्मपरसा का युवक की स्थित गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह परिजनों की नींद खुली और आजादी का जश्न मनाने की तैयारी करने लगे. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा. शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया. कहां जा रहे थे तीनों दोस्त- इधर परिजन भी इस संबंध में कुछ नहीं बता पा रहे है कि तीनों दोस्त एक कार में सवार होकर कहां जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि फैसल एक चालक था. जिसके साथ तीनों जा रहे थे. हालांकि किस लिए और कहा जा रहे थे. यह किसी को जानकारी नहीं हैं. परिजनों का कहना है कि घायल के स्वास्थ्य होने के बाद ही पता चल पायेगा. कि फैसल और मासूम दोनों भाइयों में छोटे थे. फैसल दो भाइयों में छोटा था. मासूम तीन भाई और दो बहन हैं. जिसमें भाइयों में मासूम सबसे छोटा था. वह इसी वर्ष स्नातक में नामांकन कराया था. इधर इनकी मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है