ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, भतीजा घायल
बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के तीन भीड़िया में सोमवार को करीब एक बजे दिन में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जाता है कि प्रखंड के भोपतपुर के 50 वर्षीय अलीशेर अहमद उर्फ मुन्ना मस्तान अपने भतीजे शाहबाज अहमद के साथ बाइक से सीवान जा रहे थे
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के तीन भीड़िया में सोमवार को करीब एक बजे दिन में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जाता है कि प्रखंड के भोपतपुर के 50 वर्षीय अलीशेर अहमद उर्फ मुन्ना मस्तान अपने भतीजे शाहबाज अहमद के साथ बाइक से सीवान जा रहे थे. वे जैसे ही बड़हरिया-सीवान मेन रोड के तीन भीड़िया ट्रांंसफॉर्मर के पास पहुंचे, उनकी बाइक चपेट ट्रक की चपेट में आ गयी व उनका सिर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया. ट्रक उनके सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया. जिससे उनका सिर धड़ से अलग हो गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि उनका भतीजा शाहबाज गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. साथ ही, वह बेहोश हो गया. इधर हादसे के बाद तकरीबन एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गया़. कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. इधर स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस ने घायल शाहबाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर दलबल के साथ शव को अपने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, भेज दिया. हादसा होते ही चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी डॉ अशरफ अली, मुन्ना यादव, डॉ राम अयोध्या प्रसाद, हरेराम कुमार, विशेश्वर सिंह, रमेश प्रसाद, अर्जुन यादव, ओसिहर प्रसाद सहित अन्य लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है