ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

मुख्यालय के लाल बाबा शिव मंदिर के समीप एनएच 227 ए पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अगल-बगल के दुकानदार बाइक सवार युवक को घायल समझ बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रुपेश पांडेय ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:12 PM

संवाददाता, बसंतपुर. मुख्यालय के लाल बाबा शिव मंदिर के समीप एनएच 227 ए पर मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अगल-बगल के दुकानदार बाइक सवार युवक को घायल समझ बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रुपेश पांडेय ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के कौड़िया नटरा के चानेश्वर साह का पुत्र राजू कुमार (28) बताया जाता है. घटना की सुचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एचसी पहुंच घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच शव को देख विलाप करने लगे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम मे सिवान भेज दिया. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर माऱ दिया. टक्कर लगने से बाइक सवार युवक ट्रक के चक्के की चपेट मे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोग अभी कुछ समझ ही पाते की ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता चानेश्वर साह ने बताया की उनका बेटा बादाम व पपीता बेचने का काम करता था. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की टक्कर मार कर भागने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version