संवाददाता -सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार में बुधवार की शाम ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण निवासी 40 वर्षीय विजय पासवान के रूप में हुई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विजय सब्जी खरीदने के लिए लकड़ी बाजार गया हुआ था. वापस लौटने के दौरान ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मौत के बाद नगर पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों का सौंप दिया. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मजदूरी कर करता था परिवार का पालन पोषण
बताया जाता है कि विजय पासवान मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक को एक पुत्र और चार पुत्रियां हैं. इधर पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा है. अपने पति की याद में उसकी पत्नी बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है