संवाददाता, हसनपुरा. सीवान सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 व अरंडा गांव के समीप रविवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी.जहां बाइक चालक व सवार बुरी तरह घायल हो गए. वही इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को देते हुए दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सकों ने एक स्थिति चिंताजनक देखते हुए सीवान रेफर कर दिया. घायलों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोसोपाली सलोनोपुर निवासी शमशाद अली के 18 वर्षीय पुत्र दिलशाद अली तथा दूसरा इसी थाने के इस्लमागंज निवासी इस्लाम अली के 19 वर्षीय पुत्र रेहानुल मुस्तफा है. जहां रेहानुल का स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दोनों घायल एमएच नगर थाने के तेलकथू स्थित मदरसा में पढ़ाई करते है.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक रेहानुल चला रहा था, और पीछे दिलशाद बैठा था.तभी सीवान के तरफ से हसनपुरा की ओर तेज रफ्तार में जा रही अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. चालक मौके से फरार हो गया. वही पुलिस ट्रक व बाइक को जब्त करते हुए थाने लेकर चली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है