ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, इंटर की नौ परीक्षार्थी घायल

थाना क्षेत्र के गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग स्थित गुठनी चौराहा के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो में ठोकर मार दी. जिसमें सवार नौ छात्राएं घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:22 PM

गुठनी. थाना क्षेत्र के गुठनी-दरौली मुख्य मार्ग स्थित गुठनी चौराहा के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो में ठोकर मार दी. जिसमें सवार नौ छात्राएं घायल हो गयी. घटना के संबंध में आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों का कहना था कि दरौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गुठनी चौराहा के समीप मैरवा की तरफ जा रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे नौ परीक्षार्थी जख्मी हो गयी. जिनके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर, घटन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण, दुकानदार और राहगीर पहुंच गए. उन्होंनेबोलेरो में फंसे परीक्षार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला. थानाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह का कहना था कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर जाकर सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने तीन छात्राओं को गंभीर चोट होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया. तीन छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल किया गया रेफर थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहा के समीप ट्रक और बोलेरों की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को मामूली चोटें आई. जिनमें बलुआ गांव निवासी रागनी कुशवाहा, लक्ष्मी कुमारी प्रजापति और ग्यासपुर गांव निवासी काजल कुमारी को मामूली चोट लगी है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बलुआ गांव निवासी सोनाली कुमारी, बसुहारी गांव निवासी नीलम कुमारी और नीतू कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर बदहवास हालत में पहुंचे अभिभावक गुठनी चौराहा के समीप ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर की सूचना से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई. वहीं इसमें सवार बच्चों के अभिभावक बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे. और अपने बच्चों को पहचान कर उनको अपने साथ निजी अस्पताल लेकर चले गये. बोले थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया जायेगा. अभी तक पुलिस को परिजनों के तरफ से इसकी शिकायत नहीं मिली है. पुलिस ट्रक और बोलेरो को कब्जे में ले ली है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version