ट्रक ने वृद्ध सहित तीन को रौंदा, एक की मौत

सराय थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी गेट के समीप बुधवार की सुबह ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया.जिसमे एक कि मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये.मरने वाले की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 80 वर्षीय शेख शाहिद के रूप में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:32 PM

सीवान. सराय थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी गेट के समीप बुधवार की सुबह ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया.जिसमे एक कि मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये.मरने वाले की पहचान गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी 80 वर्षीय शेख शाहिद के रूप में हुई. .घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह तकरीबन 6:00 बजे एमएम कॉलोनी गेट पर तीन लोग आग ताप रहे थे.इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तीनों लोगों को रौंद दिया.जिसमें घटनास्थल पर ही शेख शाहिद की मौत हो गयी.जबकि मीरा देवी और मंगरु खान गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया .इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया.जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी की परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. भीख मांग कर करता था गुजर बसर बताया जाता है कि शेख शाहिद सीवान में बीते तकरीबन 20 दिनों से रहता था. जो भीख मांग कर अपना गुजर बसर करता था और संध्या होने के बाद एमएम कॉलोनी में आकर रहता था. लेकिन बुधवार की सुबह आग तापने के दौरान ट्रक ने रौंद दिया जहां उसकी मौत हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version