21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व बाइक की टक्कर में पति की मौत पत्नी घायल

आंदर थाना क्षेत्र के चकरी गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक और घायल दोनों पति-पत्नी हैं.मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौसड़ गांव निवासी इंद्रजीत प्रसाद के रूप में की गई .जबकि घायल रामावली देवी है .

संवाददाता,सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के चकरी गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक और घायल दोनों पति-पत्नी हैं.मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कौसड़ गांव निवासी इंद्रजीत प्रसाद के रूप में की गई .जबकि घायल रामावली देवी है . घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंद्रजीत प्रसाद अपनी पत्नी को लेकर किसी चिकित्सक के यहां सीवान जा रहे थे . आंदर थाना क्षेत्र के चकरी गांव के समीप बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें इंद्रजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि रामावली देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. इधर मौत की सूचना के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इंद्रजीत की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. हाल ही में विदेश से आये थे इंद्रजीत परिजनों ने यह भी बताया कि इंद्रजीत परिवार का पालन पोषण के लिए विदेश में रहकर काम करता था. वह 10 दिन पहले ही विदेश से घर आया हुआ था .बताया जाता है कि इंद्रजीत दो भाइयों में बड़ा था. वही उसका छोटा भाई भी परिवार के पालन पोषण के लिए परदेस में रहता है. इंद्रजीत के दो पुत्रियां और एक पुत्र है. इंद्रजीत की मौत के बाद तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है .बच्चे अपने पिता की याद में बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रहे हैं. आंदर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. अब तक आवेदन प्राप्त नहीं है . कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें