14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सोमवार को ग्वालियर से बरौनी को जाने वाली 11123 एक्सप्रेस ट्रेन के एक आरक्षित बोगी से रेलवे सुरक्षा बल की टास्क टीम एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया

सीवान.सोमवार को ग्वालियर से बरौनी को जाने वाली 11123 एक्सप्रेस ट्रेन के एक आरक्षित बोगी से रेलवे सुरक्षा बल की टास्क टीम एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो शराब तस्करों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया.गिरफ्तार तस्करों में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र का सबलपुर नेवल निवासी विकास कुमार एवं दूसरा व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार राय है. इनके पास से लगभग 38.448 लीटर शराब बरामद की . जिसकी कीमत लगभग 30300 रुपए बतायी जा रही है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कोच संख्या 6 में बर्थ नंबर एक के नीचे एक काले रंग का पिट्ठू बैग, एक बाल्टी तथा दो झोले दिखाई दिये. पूछताछ करने पर उसके पास सीट पर बैठे एक यात्री ने अपना नाम विकास कुमार ने बताया कि काले रंग का पिट्ठू बैग तथा पीले रंग का झोला मेरा है. उसके बगल में बैठा दूसरा व्यक्ति ने धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि बाल्टी तथा सफेद रंग का प्लास्टिक का झोला मेरा है. चेक करने पर उसमें से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. छापेमारी में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडे, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक ब्रिज सुंदर, लक्ष्मण यादव, रामकुमार यादव, विनोद कुमार, रामकृपाल यादव एवं अनिल कुमार शामिल थे.इधर मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट के समीप से रविवार की रात वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा. चकमा देकर चालक फरार हो गया. जांच के दौरान बोलेरो से 12 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य एक लाख रुपये आंकी गयी है. एक सप्ताह में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की दो बडी खेप को पकड़ चुकी है. टीम ने बताया कि गाड़ी नम्बर के आधार पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें